हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर में अतिक्रमण हटाने के दौरान जमकर हंगामा हो गया। हंगामे की खबर के बाद कांग्रेस से लोकसभा प्रत्याशी भी मौके पर पहुंचे और लोगों के विरोध दो देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने करवाई रोक दी।

दरअसल इंदौर के एमओजी लाइन में स्मार्ट सिटी के तहत काम होना है। जिसको लेकर इंदौर नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुबह शुरू की थी। यह मकान स्वतंत्रता सेनानियों को सालों पहले अलर्ट किए गए थे। जिसका मामला कोर्ट में चल रहा था। केस जीतने के बाद जिला प्रशासन और नगर निगम मौके पर कार्रवाई करने पहुंचा। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में रहवासी जेसीबी के सामने खड़े हो गए और कार्रवाई का जमकर विरोध किया। विरोध के दौरान कांग्रेस से इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय क्रांति भी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का जमकर विरोध किया। विरोध के बाद नगर निगम ने फिलहाल कार्रवाई को रोक दिया है। जल्द ही आने वाले समय में नगर निगम फिर से एमओजी लाइन में कार्रवाई करता हुआ दिखाई देगा। फिलहाल कार्रवाई के दौरान दो मकानों को नगर निगम के जेसीबी से ध्वस्त कर दिया है ।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H