हेमंत शर्मा, इंदौर। टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 (India-South Africa T20 Match) सीरीज का तीसरा मैच आज इंदौर में खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा। इससे पहले इंदौर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। मैच के पहले मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और इंदौर नगर निगम (Indore Municipal Corporation) आमने-सामने आ गए हैं। इंदौर नगर निगम ने एमपीसीए पर टैक्स बकाया होने को लेकर छापा मारा है।
वहीं MPCA ( Madhya Pradesh Cricket Association) अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर ने नगर निगम पर टिकट और पास की मांग को लेकर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। खांडेकर ने कहा टिकट और पास की मांग नगर निगम कर रही थी। टिकट और पास नहीं देने पर छापामार कार्रवाई की गई है।
इंदौर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल को पहले ही 25 टिकट भिजवा दिए गए थे। बावजूद इसके अन्य टिकट और कार्ड की मांग की जा रही थी। टिकट और पास नहीं देने पर एमपीसीए पर नगर निगम अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई की है। जबकि कर भरने के लिए 2022 से 2023 तक का समय एमपीसीए के पास है।
रोड सेफ्टी सीरीज में भी शुल्क मांगने दबाव बनाने का आरोप लगाया
MPCA अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर ने इंदौर में रोड सेफ्टी सीरीज का मनोरंजन शुल्क मांगने के लिए भी एमपीसीए पर बनाया दबाव बनाने का आरोप नगर निगम पर लगाया। जबकि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज मुंबई की कंपनी द्वारा आयोजित की गई थी जिसस मनोरंजन कर इंदौर नगर निगम को वसूलना था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus