हेमंत शर्मा, इंदौर। नगर निगम इंदौर में करोड़ों के घोटाले मामले में महापौर पुष्यमित्र भार्गव कोर्ट में पुलिस की कानूनी मदद करेंगे। इंदौर नगर निगम में फर्जी बिल लगाकर करोड़ों रुपए के घोटाले के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें से चार नगर निगम के कर्मचारी भी है। फर्जी बिल मामले में मुख्य आरोपी नगर निगम के निलंबित इंजीनियर अभय राठौर है। जिसे पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एटा से गिरफ्तार किया था।
अभय राठौर से पुलिस कड़ाई से पूछताछ करने में जुटी हुई है। इधर, इस पूरे मामले में इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव का कहना है कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने और इस पूरे मामले को फास्ट ट्रैक में ले जाने के लिए वे पत्र भी लिख रहे हैं। इस पूरे मामले में जो भी कानूनी मदद पुलिस और शासकीय अधिवक्ता को कोर्ट में लगेगी वह पूरी मदद करेंगे। इसके साथ ही इस पूरे मामले को लेकर उन्होंने कहा कि लगभग सवा सौ करोड़ रुपये के आसपास का यह पूरा घोटाला हुआ है।
नगर निगम अपने स्तर पर भी जांच में जुटी
महापौर ने कहा कि अभी इस पूरे मामले में बारीकी से नगर निगम अपने स्तर पर भी जांच करने में जुटी हुई है। मामले में और भी नगर निगम के कर्मचारी अगर दोषी पाए जाते हैं तो उन पर भी निलंबन के साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आरोपी अभय राठौर के घर पर अवैध नल कनेक्शन भी पाया गया था जो की 4 इंची का था। जिसे नियम खिलाफ अभय राठौर ने अपने घर में करवा रखा था और इससे वह प्राइवेट सेक्टर में टैंकर बेचकर आर्थिक लाभ ले रहे थे।
आरोपी अभय राठौर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक