हेमंत शर्मा, इंदौर। Indore Municipal Corporation Scam: कुछ दिनों पहले इंदौर नगर निगम में फर्जी बिल मामले में करोड़ों रुपये का घोटाला सामने आया था। जिसके बाद नगर निगम अधिकारियों ने एमजी रोड पुलिस से धोखाधड़ी की शिकायत की थी। पुलिस ने जांच में पाया कि अब तक सवा सौ करोड़ रुपये से ज्यादा का फर्जीवाड़ा नगर निगम में हो चुका है। जिसमें ठेकेदार के साथ नगर नियम के अधिकारी कर्मचारी भी लिप्त मिले हैं।
पुलिस ने सभी आरोपियों के घर पर छापेमार कार्रवाई की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। आरोपियों ने बैंकॉक थाईलैंड के अलावा जमकर विदेशी यात्राएं की है। नगर निगम के छोटे कर्मचारियों को फर्जी बिल की फाइल बढ़ाने पर 15% की घूस दी जाती थी। नगर निगम के निलंबित जल विभाग के इंजीनियर अभय राठौर इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड था। फिलहाल, पुलिस ने अभय राठौर को यूपी के एटा से गिरफ्तार तो कर लिया है। लेकिन पूछताछ में वह अब भी अपने आप को निर्दोष बता रहा है।
सीबीआई से जांच करवाने की मांग
इसके साथ ही घोटाले की 20 फाइलें चोरी हुई थी जिसकी पुलिस रिपोर्ट की गई थी। पुलिस उन फाइलों की तलाश करने में भी जुटी हुई है। वहीं राजनीतिक पार्टियों मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की है। अगर इस पूरे मामले में केंद्रीय जांच एजेंसियां जांच करती हैं तो 16 में से 12 नगर निगम में घोटाले के खुलासे संभावना है। जिसका आंकड़ा लगभग 1800 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो सकता है।
Arvind Kejriwal Bail: Kejriwal पर CM Mohan ने किया कटाक्ष, कहा- वेंटीलेटर पर हैं केजरीवाल
आरोपी महिला को मिली जमानत
सूत्रों के मुताबिक इंदौर पुलिस ने आरोपियों से जब कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपियों ने 2015 से फर्जी बिल लगाने का काम करना कबूल किया है। इस पूरे मामले में पकड़ी गई एक महिला जानवी कंस्ट्रक्शन की रेनू बडेरा के नाम से ठेकेदारी फर्म संचालित कर रही थी। महिला को गिरफ्तार कर जब कोर्ट में पेश किया तो जिला कोर्ट से महिला को जमानत मिल गई। जमानत मिलने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि इतने बड़े घोटाले के मामले में जिसके नाम कंपनी बनाई थी उसे जमानत मिल गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक