हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल चूहा कांड मामले में डीन और अधीक्षक भी दोषी पाए गए है। चूहे के काटने से दो बच्चियों की मौत के बाद कमेटी बनाई गई थी। जिसने अपनी रिपोर्ट में अस्पातल अधीक्षक और डीन को भी दोषी पाया गया है। यह भी बताया कि पेस्ट कंट्रोल करने वाली कंपनी को हर महीने 2 करोड़ 20 लाख 46 हजार 415 रुपए का भुगतान किया जा रहा है। कमेटी ने यह रिपोर्ट कोर्ट में जमा की है।

दरअसल, इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल में बीते दिनों दो नवजात को चूहों ने काट दिया था। जिससे उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. घनघोरिया ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नर्सिंग ऑफिसर आकांक्षा बेंजामिन और श्वेता चौहान को निलंबित किया। सहायक प्रभारी नर्सिंग ऑफिसर कलावती बलावी को कारण बताओ नोटिस थमाया और पीआईसीयू की प्रभारी नर्सिंग ऑफिसर प्रवीणा सिंह और पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के प्रभारी-प्राध्यापक डॉ. मनोज जोशी को भी नोटिस दिया।

ये भी पढ़ें: MY हॉस्पिटल में एक और मासूम की मौत: NICU में दो नवजात को चूहों ने काटा था, कल एक बच्चे ने तोड़ा था दम

पेस्ट कंट्रोल करने वाली एजेंसी पर जुर्माना

साथ ही आईसीयू इंचार्ज और असिस्टेंट इंचार्ज पर भी कार्रवाई की। नर्सिंग सुपरिटेंडेंट मारग्रेट जोसेफ को पद से हटाकर उनकी जगह नर्सिंग ऑफिसर सिस्टर दयावती दयाल को नया नर्सिंग सुपरिटेंडेंट बनाया गया। पेस्ट कंट्रोल करने वाली एजेंसी पर एक लाख का जुर्माना भी लगाया गया था।

ये भी पढ़ें: इंदौर के अस्पताल में चूहे के काटने का मामला: मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, एक माह में जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश, डिप्टी सीएम बोले- पेस्ट कंट्रोल नहीं किया गया

उच्च स्तरीय कमेटी की थी गठित

इस मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गई है, जिसमें डॉ. एस.बी. बंसल, डॉ. शशि शंकर शर्मा, डॉ. अरविंद शुक्ला, डॉ. निर्भय मेहता, डॉ. बसंत निगवाल और नर्सिंग ऑफिसर सिस्टर दयावती दयाल शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: हॉस्पिटल में चूहों के काटने से 2 नवजात की मौत पर CM मोहन ने जताया दुख, उच्च स्तरीय जांच के निर्देश, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की कही बात

मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, जांच रिपोर्ट तलब

इस पूरे मामले में मानव अधिकार आयोग ने भी संज्ञान लिया। HRC ने अस्पताल के अधीक्षक को जांच के निर्देश दिए थे। एक महीने में जांच कर रिपोर्ट सौंपने की बात कही थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H