हेमंत शर्मा, इंदौर। नगर निगम में फर्जी बिल घोटाले में अपर आयुक्त को आरोपी बनाये जाने की मांग को लेकर आज कांग्रेस ने बड़ा प्रदर्शन किया। कांग्रेस पार्षद दल ने आरोप लगाया कि पुलिस की जांच में कई बड़े बड़े नाम सामने आ रहे हैं। लेकिन बड़े अधिकारियो पर केस दर्ज नहीं किया जा रहा है। 

ज्योतिरादित्य सिंधिया की राज्यसभा सीट खाली: लोकसभा सांसद बनने के बाद 7 राज्यों की 10 सीट रिक्त, चुनाव की तारीखों का जल्द होगा ऐलान

दरअसल इंदौर में इन दिनों नगर निगम का घोटाला चर्चाओं में है। इसी को लेकर अब कांग्रेस पार्षद दल ने भी मैदान संभाल लिया है। पार्षद दल ने इंदौर के डीसीपी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए मांग करते हुए कहा है कि नगर निगम के अपर आयुक्त वित्त को भी इस मामले में आरोपी बनाया जाए।

मंत्रालय में फिर लगी आग: AC में ब्लास्ट के बाद चारों तरफ फैला धुआं, कर्मचारियों में मचा हड़कंप

नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने कहा कि बिना अपर आयुक्त के इतनी फाइल के बिल पास नहीं किये जा सकते हैं। अपर आयुक्त वित्त वीरभद्र शर्मा पर निशाना साधते हुए उन्होंने केस दर्ज करने और वीरभद्र शर्मा को गिरफ्तार करने की बात कही।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H