हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर नगर निगम का परिषद सम्मेलन शुरू होते ही माहौल गरम हो गया। जैसे ही कार्यवाही की शुरुआत हुई, कांग्रेस पार्षद सड़कों के गड्ढों के पोस्टर लेकर सदन में पहुंच गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। सभापति ने तुरंत पोस्टर हटवाने के निर्देश दिए, जिससे विवाद और बढ़ गया।
कांग्रेस बनाम बीजेपी, सदन में टकराव का माहौल
बीजेपी की ओर से अनवर कादरी को हटाने का प्रस्ताव लाया गया, तो वहीं कांग्रेस ने जवाबी हमला बोला। सदन में नारे लगे- “हिंदुस्तान में रहना है तो वंदे मातरम कहना होगा”, जिस पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई। कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष ने पलटवार करते हुए कहा कि “क्या अब दो देश बनाना चाहते हैं?”
गांधी बनाम गोडसे पर भिड़े पार्षद
परिषद में कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया ने बीजेपी पर गोडसे विचारधारा फैलाने का आरोप लगाया और महात्मा गांधी की तस्वीर सभापति को भेंट की, मांग की कि इसे सदन में लगाया जाए।

विज्ञापन और खर्च को लेकर उठे सवाल
कांग्रेस ने सवाल उठाया कि राजवाड़ा में हुई कैबिनेट बैठक के विज्ञापनों और महंगे भोज पर खर्च किसने उठाया ? जवाब में महापौर ने कहा कि “एक-दो विज्ञापन दिए गए थे, बिल आने पर जानकारी लिखित में देंगे।”
BRTS और सड़क खर्च पर बहस
कांग्रेस ने पूछा कि BRTS के डिवाइडर पर 14 करोड़ खर्च हुए, तो अब इसे तोड़ने के बाद 11 करोड़ 83 लाख रुपए फिर क्यों खर्च किए जा रहे हैं ? जवाब में नगर निगम ने कहा कि “जनता की सुविधा के लिए यह पुनर्निर्माण जरूरी है।”
धूप से बचाने वाले शेड पर भी उठे सवाल
कांग्रेस ने पूछा कि “तेज हवा में गिरे शेड से महिला की मौत हुई, जांच किसने की ? जिम्मेदारी किसकी है ?” महापौर ने जवाब दिया कि “ये शेड जनभागीदारी से लगाए गए थे और ग्रीन नेट से अब तक कोई जनहानि नहीं हुई।”
सदन में बत्ती गुल, फिर हंगामा चालू!
कार्यवाही के बीच अचानक लाइट गुल हो गई, जिससे सदन में अफरा-तफरी मच गई। करीब 5 मिनट बाद बिजली बहाल हुई। इसी दौरान राजू भदौरिया ने पार्षद योगेश गेंदार को ‘गद्दार’ कहा, जिस पर जमकर बहस हुई। सभापति ने ‘गद्दार’ और ‘रासुका’ जैसे शब्दों के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की।

श्मशान घाट की दुर्दशा पर भी मचा बवाल
बीजेपी पार्षद सुरेश कुरवाड़े ने कहा कि “मुक्तिधामों की हालत खराब है, शवयात्रा में लोग लकड़ी-कंडे घर से लाते हैं।” जवाब मिला कि “श्मशानों का विकास हो रहा है, जहां व्यवस्था नहीं है, वहां सुधार के निर्देश दिए जाएंगे।” पार्षद जीतू जाटव ने भी कहा कि “बारिश में मुक्ति धाम में पहले पानी निकालना पड़ता है, तब अंतिम संस्कार होता है।”
‘भ्रष्टाचार बंद करो’ बनाम ‘लव जिहाद बंद करो’ के नारे
कांग्रेस ने “भ्रष्टाचार बंद करो” के नारे, तो बीजेपी पार्षदों ने पलटकर “लव जिहाद बंद करो” के नारे लगाए।
धार्मिक नाम वाले बोर्ड को लेकर नया विवाद
बीजेपी पार्षद महेश चौधरी ने सवाल किया कि “चंदन नगर में धार्मिक नामों वाले बोर्ड लगाने वाले तीन अधिकारियों को बहाल कैसे कर दिया गया?” नगर निगम आयुक्त ने जवाब दिया कि “जांच जारी है, नियमों के तहत कार्रवाई होगी।” सभापति ने निर्देश दिए कि 7 दिनों में जांच पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
इस पूरे हंगामे के बीच परिषद सम्मेलन बार-बार बाधित हुआ, लेकिन अंत तक कांग्रेस और बीजेपी के बीच तीखी नोकझोंक जारी रही। सदन में आज गुरुवार का दिन पूरी तरह सियासी गर्मी और आरोप-प्रत्यारोप से घिरा रहा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें