हेमंत शर्मा, इंदौर। Indore Nagar Nigam SCAM: नगर निगम में 125 करोड़ के सीवरेज घोटाले में एक के बाद एक नए तथ्य सामने आ रहे हैं। नई जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अभय राठौर ने अपने साथी के साथ मिलकर हजारों लीटर की पानी चोर की थी। अवैध नल कनेक्शन से आरोपी अभय राठौर ने 115 माह में 1840 लाख लीटर पानी की चोरी की थी। इस मामले में देर रात एक और एफआईआर दर्ज की गई है।

आरोपी इंजीनियर अभय राठौर ने गुलाब बाग स्थित अपने मकानों में साल 2014 में अवैध नल कनेक्शन लगवाए थे। अब तक 2.48 करोड़ रुपए का पानी चोरी किया जा चुका है। अभय राठौड़ सहित राकेश सिंह चौहान पर भी लसूड़िया थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। 

इंदौर में नगर निगम डैनेज विभाग में फर्जी बिल मामले में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले में आरोपी अभय राठौर और राकेश सिंह चौहान से एमजी रोड पुलिस लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है। घोटाला सामने आने के बाद अभय राठौर पर इंदौर पुलिस ने 25 हज़ार का इनाम घोषित किया था। जिसके बाद उसे यूपी के एटा से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभय राठौर के लसूडिया थाना क्षेत्र स्थित गुलाब बाग के घर पर नगर निगम का 24 घंटे चलने वाला 4 इंची का पानी का कनेक्शन था। गुलाब बाग कॉलोनी में एक दिन छोड़कर नल आते हैं। और अभय राठौर के घर 24 घंटे 4 इंच के पाइप से पानी सप्लाई हो रहा था।

इस चोरी के पानी को अभय राठौर टैंकरों के माध्यम से बचने का काम लगातार कर रहा था। मामला सामने आने के बाद नगर निगम के राजस्व प्रभारी ने पानी चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज करवाई है। जिसमें नगर निगम ने दो करोड़ 48 लाख रुपए की पानी चोरी का आरोप लगाया है। इस पूरे मामले में लसूडिया पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि निगम घोटाले के मामले में एमजी रोड थाने में चार प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इन चार प्रकरणों में एक दर्जन के करीब आरोपी बनाए गए हैं। एक महिला को आरोपी बनाया गया था, उसे जमानत मिल चुकी है। जबकि सात प्रकरण में बनाए गए आरोपी अभी भी जेल की सलाखों के पीछे हैं।

फार्मा क्रिस्टल एंटरप्राइजेज फार्म का संचालक गिरफ्तार

बता दें कि इंदौर नगर निगम के 125 करोड़ के सीवरेज घोटाले में एमजी रोड पुलिस ने फरार ठेकेदार इमरान को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी को इंदौर के मरी माता चौराहे से दबोचा गया है। 3 मई को पुलिस ने ईश्वर और क्रिस्टल इंटरप्राइजेज फॉर्म के संचालक मौसम व्यास और इमरान के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। फरार इमरान खान फार्मा क्रिस्टल एंटरप्राइजेज फार्म का संचालक था। आरोपी ने गीता नगर में फर्जी सीवरेज का काम करने के एवज में 2.42 करोड़ का पेमेंट लिया गया था। करोड़ों के घोटाले में अब तक 11 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं 5 अब भी फरार हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H