हेमंत शर्मा, इंदौर। निगम कमिश्नर दिलीप कुमार यादव के निर्देशन में नगर निगम ने टैक्स वसूली की सख्त मुहिम शुरू कर दी है। शुक्रवार को निगम की कई टीमें वार्ड क्रमांक 74 में उतरकर एक-एक घर, दुकान और भवन का मौका सर्वे करने पहुंचीं। इस बार निगम का रुख बेहद सख्त है, जो बकाया टैक्स देगा, वही बच पाएगा। कमिश्नर ने स्पष्ट कर दिया है कि इस मुहिम के नतीजों के आधार पर सहायक राजस्व अधिकारियों की कुर्सी तक हिल सकती है। साथी घर की नपती कर पुराने टैक्स और नए टैक्स का मिलान किया जाएगा। कई टैक्स बकाया दारू के टैरिफ में भी बदलाव हो सकता है।
‘पीली गैंग’ उतरी फील्ड में, शुरू हुआ घरों की नपती का सिलसिला
शहरभर में ‘पीली गैंग’ के नाम से मशहूर टैक्स टीमों ने वार्ड 74 में मोर्चा संभाल लिया है। अधिकारियों ने पुराने टैक्स रिकॉर्ड निकालकर घर-घर नपती शुरू कर दी है। जिनके पास पुराने टैक्स की स्लिप नहीं मिली, उन्हें तुरंत नोटिस थमाए जा रहे हैं।
अवैध होस्टलों पर निगम की नजर, रहवासी डरे
वार्ड 74 में अवैध होस्टलों की भरमार पर भी निगम ने नकेल कस दी है। भवन अधिकारी और निरीक्षकों को मैदान में उतारा गया है ताकि बिना अनुमति चल रहे होस्टलों पर सीधी कार्रवाई की जा सके। इन अवैध गतिविधियों के कारण रहवासी लंबे समय से असुरक्षा में जी रहे हैं।
राजनीतिक गर्मी बढ़ी, महापौर तक पहुंचे फोन
इस मुहिम ने राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है। स्थानीय नेताओं ने टैक्स टीमों की कार्रवाई पर नाराजगी जताई है और महापौर पुष्यमित्र भार्गव तक फोन पहुंचने लगे हैं।
कई लोगों का कहना है कि निगम की यह कार्रवाई त्योहार के बाद जनता पर सीधा बोझ डाल रही है।
पहले भी चला था ऐसा ऑपरेशन
गौरतलब है कि जब कैलाश विजयवर्गीय महापौर थे, तब भी इसी तरह की टैक्स वसूली मुहिम शुरू की गई थी, लेकिन दो दिन में ही राजनीतिक दबाव के कारण रोकनी पड़ी थी। अब एक बार फिर निगम उसी अंदाज में टैक्स बकायादारों पर नकेल कसने की तैयारी में है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

