चंकी बाजपेयी, इंदौर। भारत के अयोध्या में 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सानिध्य में होने वाले श्री राम लला मंदिर प्रांगण में स्थापना को लेकर कई तरह की तैयारी की जा रही है तो वहीं अगर बात की जाए इंदौर के सेंट्रल जेल की तो यहां पर भी बंदीयो द्वारा 22 जनवरी को लेकर कई तरह की तैयारी करना शुरू कर दी है। जिसमें मुख्य रूप से आने वाले दिनों में गोबर के दीपक बनाए जाएंगे और वहीं जेल में प्रचलित कर श्री राम लाल की आराधना की जाएगी।
जी हां हम बात कर रहे हैं श्री राम लाल के अयोध्या में बना रहे मंदिर उत्सव की और यही उत्सव पूरे मैं बधाई धूमधाम से मनाया जाएगा तो वहीं बात की जाए शहर के सेंट्रल जेल की जहां पर 2000 से भी ज्यादा बंदी विभिन्न आपराधिक मामलों में बंद है वह भी श्री राम लाल की स्थापना को काफी हरसोलश से बनाने की तैयारी में जुड़ चुके हैं। जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक अलका सोनकर द्वारा बताया गया कि 21 जनवरी से ही श्री राम पाठ बंदी भाइयों द्वारा शुरू किया जाएगा जो की 22 जनवरी को इसका समापन करने के साथ अंतिम आहुति दी जाएगी और 22 जनवरी की शाम को बंदी भाइयों द्वारा जो गोबर के दीपक बनाए जाएंगे उसे जेल परिसर जगमगा उठेगा गोबर के कंधे इसलिए विशेष तौर पर बनाए जा रहे हैं ताकि इन गोबर के कंधों से निर्मित दीपक को बाद में खाद के रूप में उपयोग किया जाएगा। क्योंकि जेल परिसर में सब्जियां भी बोई जाती हैं और उनके लिए खाद की आवश्यकता होती है साथ ही जेल परिसर में ही कीर्तन और श्री रामायण पाठ किया जाएगा।
उनका कहना था कि श्री राम भगवान न्याय के रूप में भी पूजे जाते हैं और इसी कारण से न्याय की सभी को आवश्यकता होती है और श्री राम की आराधना जेल परिसर के बंदी भाई भी करना चाह रहे थे इसलिए तमाम तरह की सुविधा बंदी भाइयों को उपलब्ध कराई जाएगी ताकि वह भी जेल में रहते हुए श्री राम की आराधना करने के साथी जो उनसे जाने अनजाने अपराध हुआ है उसे दोबारा से ना दोहराते हुए बेहतर जीवन जी सके।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक