हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) और भोपाल समेत 13 मेडिकल कॉलेज (Medical college) की लैब मशीन निजी हाथों में दे दी गई है। लैब की मशीनें निजी हाथों में देने से जांच की दरें बढ़ेगी। कॉन्ट्रैक्ट 3 कंपनी के समूह को मिला है, इनमें हाईवे इंटरेस्ट पिक्चर साइन बोर्ड बिजली पोल बनाने वाली कंपनी आरनील टेक्नोकर्फ्ट शामिल है। हर शिफ्ट में दो कंप्यूटर ऑपरेटर, एक सुपरवाइजर मशीन के रखरखाव करेंगे। प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में रोज 20 हजार से ज्यादा मरीज इलाज के लिए आते हैं।
सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत में यात्री की संख्या बढ़ी
इंदौर भोपाल के बीच 1 सप्ताह पहले शुरू हुई पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत में यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। पहले दिन इस ट्रेन में 92 यात्री इंदौर से भोपाल के लिए रवाना हुए थे। सातवें दिन इंदौर से भोपाल के लिए 213 लोगों ने सफर किया। 3 जुलाई को चेयर कार सीट में 203 पैसेंजर, एक्सक्लूसिव क्लास में 10 पैसेंजरों ने भोपाल तक सफर किया।
बिजली ट्रिपिंग से बड़े व्यापारी परेशान
इंदौर शहर के उद्योगपति बिजली ट्रिपिंग से परेशान है। बिजली ट्रिपिंग के कारण मशीनें और उत्पादन प्रभावित हो रहा है। 25 से 30 लाख रुपए प्रतिदिन का बिजली ट्रिपिंग से उद्योगपतियों को नुकसान हो रहा है। इंडस्ट्रियल इस्टेट में कई पुराने ट्रांसफॉर्मर खराब होने के कारण बिजली ट्रिपिंग होती है। उद्योगपतियों ने पूरे मामले की शिकायत पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी अमित तोमर से की है।
पेपर लीक करने वाले प्रोफेसर गिरफ्तार
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के फर्स्ट ईयर परीक्षा के पेपर लीक करने वाले प्रोफेसर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रोफेसर ने परीक्षा के पहले ही बिजनेस रेगुलेटरी फ्रेमवर्क और बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन एंड कम्युनिकेशन विषय के पेपर के फोटो खींच वायरल किए थे। क्राइम ब्रांच ने अलग-अलग सोशल मीडिया अकाउंट खंगाल कर भुवनेश पंवार निवासी तिलक नगर को गिरफ्तार किया है। परचा आउट होने के कारण 20 हजार से ज्यादा छात्र प्रभावित हुए थे। 10 मई 2013 से आयोजित होने वाली डीएवीवी फर्स्ट ईयर की परीक्षा का एक केंद्र रेडिएंट कॉलेज में था, इसमें भुवनेश की ड्यूटी लगी थी और उसने ड्यूटी का दुरुपयोग किया है।
बीजेपी युवा मोर्चा नेता के घर चोरी
बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष सज्जन सिंह कुशवाहा के मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। घर से 10 लाख नगद, आधा किलो सोना सहित 60 लाख का माल चोर ले उड़े। लसूड़िया पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार 3 संदिग्ध की पहचान की है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
लिस्टेड बदमाश के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
इंदौर में खजराना थाना क्षेत्र के लिस्टेड बदमाश के घर नगर निगम का बुलडोजर चला है। खजराना के लिस्टेड बदमाश भीम यादव इस पर 10 से ज्यादा मामले में दर्ज है। उसके आतंक से क्षेत्र में दहशत का माहौल रहता है। पुलिस ने भीम यादव के अवैध निर्माण की लिस्ट इंदौर नगर निगम को सौंपी और निगम ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक