हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में सड़क सुरक्षा को लेकर एक और बड़ा कदम उठाया जा रहा है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कलेक्टर आशीष सिंह को पत्र लिखकर सुझाव दिया है कि नगर निगम, तहसील, कलेक्ट्रेट और पुलिस कार्यालय समेत सभी शासकीय दफ्तरों में बिना हेलमेट के प्रवेश पर पाबंदी लगाई जाए। मेयर ने अपने पत्र में कलेक्टर के उस हालिया फैसले की सराहना की है, जिसमें शहर के सभी पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल देने से मना किया गया है।

इंदौर में एक अगस्त से पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलेगा। इस फैसले को आमजन में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाला कदम बताया गया है। अब इसी कड़ी में महापौर ने कलेक्टर से मांग की है कि सरकारी दफ्तरों में भी नो हेलमेट, नो एंट्री का नियम लागू किया जाए। पत्र में कहा गया है कि इससे हेलमेट पहनने को सिर्फ कानूनी जरूरत नहीं बल्कि सामाजिक आदत का हिस्सा बनाया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें: बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल: 1 अगस्त से नियम होगा लागू, यहां प्रशासन ने जारी किया आदेश

महापौर ने पत्र लिखकर कही ये बात

‘सड़क सुरक्षा को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सभी शासकीय कार्यालयों पर बिना हेलमेट के प्रवेश वर्जित किए जाने के दिशा-निर्देश जारी किए जाएं। इससे नागरिकों में सुरक्षा को लेकर जिम्मेदारी की भावना और मजबूत होगी।’ गौरतलब है कि इंदौर में 1 अगस्त से बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल नहीं मिलेगा। अब अगर सरकारी दफ्तरों में भी यह नियम लागू होता है, तो यह देशभर के लिए एक मिसाल बन सकता है।

ये भी पढ़ें: MP Morning News: दिल्ली जाएंगे CM डॉ मोहन, विधानसभा मानसून सत्र का चौथा दिन, कानून व्यवस्था को लेकर घेरेगा विपक्ष, राजधानी में बिजली कटौती, भोपाल-इंदौर में कल से बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H