हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर कलेक्टर ऑफिस में आज एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने हर किसी का दिल छू लिया। एक वृद्धा कांपते हाथों में फूलों की माला लिए कलेक्टर आशीष सिंह के पास पहुंचीं। जैसे ही उन्होंने माला पहनाई और बलैंया लीं, पूरा माहौल भावुक हो गया। खुद कलेक्टर भी इस पल को देखकर भावनाओं में डूब गए।
दरअसल, इंदौर की रहने वाली कुलसुम बेगम के जीवन की सबसे बड़ी परेशानी तब शुरू हुई जब उनके दामाद ने उनके ही घर पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया। बेटी को तलाक देकर बाहर कर दिया और कुलसुम बेगम को भी दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर कर दिया। न्याय के लिए उन्होंने कई दरवाजे खटखटाए, लेकिन हर जगह निराशा हाथ लगी।
ये भी पढ़ें: लापरवाहों पर गिरी गाजः कलेक्टर ने 2 को किया निलंबित, 1 को कारण बताओ नोटिस, ये है पूरा मामला
आखिरकार जब उनकी आवाज़ कलेक्टर आशीष सिंह तक पहुंची, तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत एसडीएम को कार्रवाई के निर्देश दिए। न्यायालय ने सुनवाई के बाद बेदखली का आदेश दिया और कुलसुम बेगम को उनका घर वापस मिला। बुधवार को जब वह कलेक्टर से मिलने पहुंचीं, तो उनके चेहरे पर सुकून और आंखों में कृतज्ञता के आंसू थे। उन्होंने न केवल माला पहनाई, बल्कि हाथ जोड़कर कलेक्टर को दुआएं भी दी।
ये भी पढ़ें: भ्रूण लिंग परीक्षण कराने को लेकर VIDEO वायरल: दावा करने वाले सरपंच के खिलाफ होगी जांच, CMHO ने दिए आदेश
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें