हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में इंदौर के गांधी नगर क्षेत्र में एक परिवार के घर में उस समय दहशत फैल गई, जब उनके वॉशरूम के कमोड में तीन कोबरा सांप पाए गए। इस घटना के बाद परिवार, खासकर 8 महीने की बच्ची को लेकर दंपती पिछले 5 दिनों से खौफ में जी रहे हैं।

भोपाल पहुंचे कमलनाथ: बहनों से बंधवाई राखी, कोलकाता रेप मामले में BJP पर लगाए गंभीर आरोप, संघ का सिलेबस और गोवंश को लेकर कही ये बात

परिवार ने तुरंत इस घटना की जानकारी वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम ने दो कोबरा सांपों को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू कर लिया है, लेकिन तीसरे सांप का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। सांप को पकड़ने के लिए वॉशरूम में जिंदा मछली रखी गई है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।

MP में लागू होगा गौवंश संवर्धन और सुरक्षा कानून: गजट नोटिफिकेशन जारी, नए कानून में 7 साल जेल का प्रावधान

इस घटना का कारण हाल ही में हुए चेंबर के काम को बताया जा रहा है, जो ओवरफ्लो की समस्या के चलते करवाया गया था। काम के बाद से ही सांपों का दिखना शुरू हुआ, जिससे परिवार में डर का माहौल बना हुआ है। प्रशासन से परिवार और स्थानीय लोग इस स्थिति का जल्द समाधान निकालने की मांग कर रहे हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m