हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक अनोखा मामला सामने आया है। एक बार फिर 2 सिर, 2 दिल और 2 पैर वाली बच्ची जन्मी है। बच्ची के चार हाथ हैं जबकि उसका सीना और पेट एक ही है। डॉक्टरों ने बताया कि नवजात स्वस्थ है। 

यह भी पढ़ें: अर्चना तिवारी की खोजबीन तेज: जिस हॉस्टल में रहती थी सिविल जज एस्पिरेंट, वहां जाएगी पुलिस, छात्राओं से  करेगी पूछताछ

बच्ची एमवाय अस्पताल में PICU (पीडियाट्रिक इंटेसिव केयर यूनिट) में है और ऑक्सीजन पर है। लेकिन चिंता की बात है कि उन्हें सर्जरी कर अलग करने की संभावना 1 प्रतिशत भी नहीं है। 

यह भी पढ़ें: नशा मुक्ति केंद्र में मौत का मामला: संचालक ने डेढ़ घंटे तक मरीज को बंधक बनाकर की थी मारपीट, मृतक के सिर, चेहरे और पसलियों पर मल्टीपल फ्रैक्चर

डॉ सुनील आर्य ने बताया कि खरगोन के मोथापुरा निवासी सोनाली की डिलीवरी 13 अगस्त को MTH में हुई थी। उसके बाद उसे एमवाय अस्पताल में रेफर किया गया था। जहां उन्हें बेटी हुई। यह बच्ची दंपत्ति की पहली संतान है। अभी उसकी सोनोग्राफी सहित अन्य जांचें की जानी है।

यह भी पढ़ें: दो सिर-दो दिल वाली बच्ची का जन्म: सोनोग्राफी और एक्स-रे में नहीं हुआ था खुलासा, डॉक्टर भी हैरान, हालत नाजुक

बता दें कि यह घटना किसी चमत्कार से काम नहीं है क्योंकि 23 दिन पहले ही इंदौर में एक दंपत्ति को जुड़वा बच्ची हुई थी। शासकीय महाराजा तुकोजीराव (एमटीएच) अस्पताल में 22 जुलाई की रात एक महिला ने ऑपरेशन से दो सिर वाली बच्ची को जन्म दिया था।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H