यत्नेश सेन, देपालपुर। मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे चुनावी दिन नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे इंदौर के देपालपुर क्षेत्र में चुनावी सरगर्मियां तेज होते जा रही है। वहीं अब देपालपुर में एक नया सियासी खेल सामने आया है। जिसमें कार्यकर्ता बीजेपी में रहकर ही निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थन में खुलकर आगे आए हैं। जिसमें 3 भाजपा व एक कांग्रेस पार्षद सहित पूर्व सांसद प्रतिनिधि और सरपंच भी शामिल है।दोनों दलों के प्रत्याशी बाहरी होने के चलते स्थानीय का मुद्दा खूब चला था, लेकिन दोनों दलों ने स्थानीय को महत्व नहीं दिया। जिसका परिणाम आने वाले वक्त में किसको भुगतना पड़ेगा यह समय बताएगा।
दरसअल, देपालपुर में इस बार स्थानीय उम्मीदवार की मांग उठ रही थी, जिसके चलते जबरेश्वर सेना संरक्षक राजेंद्र चौधरी ने भी अब निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा की है। इसके बाद से ही भाजपा कांग्रेस दोनों ही दलों में हलचल तेज हो गई। वहीं अब बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं ने नया सियासी खेल सामने लाकर रख दिया है।
उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पार्टी में रहकर ही जबरेश्वर सेना के संरक्षक निर्दलीय उम्मीदवार राजेंद्र चौधरी के समर्थन में विधानसभा चुनाव में काम करने की बात कही है। भाजपा और कांग्रेस के ये कार्यकर्ता निर्दलीय उम्मीदवार राजेंद्र चौधरी के कार्यालय पर पहुंचे और अपना समर्थन देने की बात कही। इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र चौधरी ने उन्हें भगवा दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया।
भारतीय जनता पार्टी से पूर्व विधायक मनोज पटेल का टिकट फाइनल होते ही देपालपुर सहित अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में जबरेश्वर सेना ने स्थानीय की मांग करते हुए मनोज पटेल के खिलाफ विरोध दर्ज कराया था। जिसके बाद सियासी हलचल तेज हो गई थी। वहीं अब कार्यकर्ता भाजपा में रहकर निर्दलीय के समर्थन में खुलकर आगे आए हैं। मीडिया से चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमने भाजपा पार्टी को नहीं छोड़ा है, लेकिन हम पार्टी में रहकर भी बीजेपी प्रत्याशी को छोड़कर निर्दलीय प्रत्याशी का खुलकर समर्थन करेंगे और चुनाव में उनके लिए डटकर काम करेंगे।
निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र चौधरी के समर्थन में पूर्व सांसद प्रतिनिधि के साथ ही पार्षद भी शामिल है। जिनमे जितेंद्र भावसार भाजपा नेता गांधीनगर, नरेंद्र दरबार अंबालिया, अनिल धाकड़ पार्षद देपालपुर, दिनेश चौधरी भाजपा नेता शिवगढ़, विष्णु पटेल पूर्व सरपंच छड़ौदा, भारत चौधरी कांग्रेस सरपंच मेंढकवास, महेंद्र चौधरी भाजपा पार्षद हातोद, किशन चौधरी भाजपा पार्षद बेटमा, पुरुषोत्तम धाकड़ पूर्व जिला पंचायत सदस्य इंदौर, मलखानसिंह सोलंकी तामलपुर, अंतरसिंह राठौर काई पूर्व सांसद प्रतिनिधि, रामकरण कांग्रेस पार्षद देपालपुर शामिल हैं। अब देखना यही होगा कि आने वाले समय में बीजेपी और कांग्रेस को क्या परिणाम भुगतना पड़ेगा?
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक