हेमंत शर्मा, इंदौर। सावन के तीसरे सोमवार को शहरभर में निकली पालकी यात्राओं के बीच हीरानगर थाना क्षेत्र के बजरंग नगर में विवाद ने बवाल का रूप ले लिया। जहां दो युवतियों के गुटों में अचानक कहासुनी हो गई जो देखते ही देखते सड़क पर मारपीट में बदल गई। लात-घूंसे चलते रहे और एक युवती को उसकी साथी के साथ जमकर पीटा गया।

यह पूरी घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है। जब इलाके में धार्मिक यात्रा निकाली जा रही थी। तभी दो युवतियों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद शुरू हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों पक्षों की युवतियों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया, लेकिन इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: दिल दहलाने वाली घटनाः गेहूं में रखी दवा से बनी गैस से 2 मासूम बच्चों की मौत, माता-पिता की हालत गंभीर

मारपीट में घायल हुई एक युवती और उसकी साथी को हल्की चोटें आई हैं। हालांकि पुलिस तक किसी भी पक्ष ने शिकायत नहीं पहुंचाई है। हीरानगर थाना पुलिस का कहना है कि अब तक कोई भी लिखित या मौखिक शिकायत नहीं मिली है, लेकिन वायरल वीडियो की जानकारी ली जा रही है।

ये भी पढ़ें: छात्रावास में अमानवीयता की हदें पार: मासूम दिव्यांग बच्ची के साथ हुई हैवानियत! परिजनों-ग्रामीणों ने हॉस्टल में दिया मौन धरना

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H