हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में गुंडागर्दी और आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसते हुए पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। महज़ कुछ घंटों में जानलेवा हमला करने वाले सभी पांच आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए। पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश में बदमाशों के हाथ-पैर टूट गए। वहीं इलाके में पुलिस की सख्ती से दहशत का माहौल है।
पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह, डीसीपी कुमार प्रतीक, एडीसीपी अमरेन्द्र सिंह और एसीपी हिमानी मिश्रा के नेतृत्व में यह कार्रवाई अंजाम दी गई। पुलिस टीम ने देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाकर आरोपियों को धर दबोचा।
यह था मामला?
21 अक्टूबर की रात परदेशीपुरा क्षेत्र के जीवन की फेल इलाके में बदमाशों के बीच आपसी विवाद में अविनाश नामक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया था। इस घटना पर थाना परदेशीपुरा में अपराध क्रमांक 506/25 धारा 109, 296, 35 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी आर.डी. कानवा ने रात में ही अलग-अलग पुलिस टीमों को रवाना किया। लगातार पीछा करते हुए पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें 3 बालिग और 2 नाबालिग शामिल हैं।
गिरफ्तार आरोपी कृष्ण उर्फ आदि, निवासी जीवन की फेल, जितेंद्र बोरासी, निवासी जीवन की फेल, देव शर्मा, निवासी जीवन की फेल ,दो बाल अपचारी आरोपी हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि सभी आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के हैं और इनके खिलाफ पूर्व में भी कई प्रकरण दर्ज हैं।
भागते वक्त टूटी हड्डियां, पुलिस का सख्त रुख
आरोपियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर दौड़ लगाने की कोशिश की, लेकिन परदेशीपुरा पुलिस की फुर्ती के आगे सभी धराशायी हो गए। पुलिस ने बताया कि भागते वक्त गिरने से कुछ बदमाशों के हाथ-पैर टूट गए, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें