हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर का फिनिक्स अस्पताल एक बार फिर विवादों में है। Lalluram.com की रिपोर्ट के बाद सामने आया है कि अस्पताल की चौथी मंजिल पर अस्थायी तरीके से टीन से जनरल वार्ड तैयार किया गया है। लेकिन इस वार्ड में मरीजों की सुरक्षा से जुड़े बुनियादी इंतजाम तक नहीं हैं। न यहां फायर एक्सटिंग्विशर लगे हैं और न ही इमरजेंसी एग्जिट का इंतजाम किया गया है। किसी भी आपात स्थिति में यहां भर्ती मरीजों की जान पर बन सकती है। 

मामले की गंभीरता को देखते हुए इंदौर नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने इस पूरे प्रकरण पर संज्ञान लिया है। उन्होंने टीम बनाकर जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि मरीजों की जान के साथ इस तरह का खिलवाड़ किसी भी अस्पताल को नहीं करने दिया जाएगा। 

वहीं, इंदौर सीएमएचओ हसमुख हसनी ने भी अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सीएमएचओ का कहना है कि चौथी मंजिल पर बने इस अस्थायी जनरल वार्ड में कई तरह की अनियमितताएं पाई गई हैं। अगर अस्पताल प्रबंधन संतोषजनक जवाब नहीं देता है तो नर्सिंग होम एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

गौरतलब है कि फिनिक्स अस्पताल पहले से ही आयुष्मान कार्ड धारकों से वसूली और कमीशनखोरी के आरोपों को लेकर चर्चा में है। अब अस्थायी जनरल वार्ड का मामला सामने आने से अस्पताल प्रबंधन की मुश्किलें और बढ़ सकती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H