चंकी बाजपेयी, इंदौर। आमतौर पर देखा गया है कि अपराधियों को पकड़ने के लिए हजारों या लाखों रुपये का इनाम घोषित किया जाता है। लेकिन मध्य प्रदेश के इंदौर से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने गंभीर अपराध में फरार चल रहे बदमाश को पकड़ने के लिए महज 1 रुपये का इनाम घोषित किया है। आइए जानते है आखिर इसकी वजह क्या है…

इंदौर में गंभीर अपराधों में फरार चल रहे बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी ओर हजारों रुपए का इनाम भी घोषित किया जाता है, लेकिन इस बार पुलिस ने शख्सियत को कम करने के उद्देश्य से मात्र एक रुपए का इनाम घोषित किया है।

ये भी पढ़ें: शातिर बदमाश के खिलाफ NSA की कार्रवाई: 18 अपराधिक घटनाओं को दे चुका है अंजाम, गैंगस्टर बनने की थी सनक

DCP ने बताई वजह

इंदौर के डीसीपी विनोद मीणा ने बताया कि अमूमन देखा जाता है कि गंभीर अपराधों में फरार चल रहे बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस हजारों रुपए का इनाम घोषित करती है, जिसके कारण बदमाश खुद पर घोषित हुए इनाम का खौफ स्थापित कर स्वयं को बड़ा बदमाश बताते है। इनाम के हिसाब से खुद को बड़ा बताने लगते है।

ये भी पढ़ें: टी राजा पर FIR की मांग: कांग्रेस ने DGP को लिखा पत्र, BJP विधायक के बयान को बताया वर्ग विशेष के खिलाफ

इसे देखते हुए मात्र 1 रुपये का इनाम घोषित किया गया है और उनकी धर पकड़ के लिए भी पुलिस की टीम तैनात की गई है। पहली बार ऐसा देखने में आया है कि किसी के ऊपर पुलिस ने एक रुपये का इनाम घोषित किया हो। फिलहाल सदर बाजार के रहने वाले तबरेज और एरोड्रम के रहने वाले सौरभ उर्फ बिट्टू पर एक रुपये इनाम घोषित किया गया है और दोनों की तलाश की जा रही है। यह इनाम के पोस्टर भी विभिन्न स्थानों पर लगाए जाएंगे, ताकि उनकी सूचना देने वाले को इनाम दिया जा सके।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m