हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश की इंदौर पुलिस एक बार फिर अजब गजब कारनामा करते कैमरे में कैद हुई है. पुलिस स्क्रैप व्यापारी के गोडाउन पर छापा मारने पहुंची थी, लेकिन दावत खाते भी नजर आई. पुलिसकर्मियों को दावत के रूप में कोल्डड्रिंक और नाश्ता परोसा गया था. जिसे पुलिसवाले बड़े मजे से खाते और पीते नजर आए. अब इसे क्या समझा जाए. क्या पुलिस खा पीकर मामला सेटल कर रही थी या फिर सिर्फ दावत खाने ही पहुंची थी.   

BIG Crime Breaking: पूरे परिवार ने की सामूहिक आत्महत्या, युवक ने लगाई फांसी, महिला ने दो बच्चों के साथ खाया जहर

दरअसल इंदौर के डीसीपी जोन 2 के निर्देश पर पुलिस ने अलग-अलग स्क्रैप व्यापारियों के गोडाउन पर दबिश देने पहुंची थी. खजराना थाना क्षेत्र में लसूडिया पुलिस से डीसीपी जोन 2 संपत उपाध्याय ने छापेमार कार्रवाई की थी. स्क्रैप व्यापारी के गोडाउन पर दबिश देने गई पुलिस की टीम व्यापारी के यहां ही कोल्डड्रिंक और नाश्ता करती नजर आई. स्क्रैप व्यापारियों पर चोरी की कार गाड़ियां काटने का पुलिस को शक था. शक की बिनाह पर डीसीपी जोन 2 ने छापेमार कार्रवाई की थी.

विधायक का रेपिस्ट बेटा गिरफ्तार: फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट के जरिए जमानत लेकर चल रहा था फरार, पुलिस ने घोषित किया था 5 हजार का इनाम

अब दावत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. जिसके बाद पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. जांच में दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों पर पुलिस कमिश्नर हेल्पलाइन चारी मिश्र ने कार्रवाई करने की बात कही है.

https://youtu.be/t1wH8cl_v0o

BIG BREAKING: प्री स्कूल और प्ले स्कूल खोलने के लिए लेनी होगी मान्यता, राज्य सरकार ने ‘शाला पूर्व’ शिक्षा नीति-2022 लागू की

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus