चंकी बाजपेयी, इंदौर। इंदौर पुलिस बटालियन अब अहिल्या माता के नाम से जानी जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शस्त्र कार्यक्रम के दौरान इसकी घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है, युवाओं के सपनों को साकार करना। इसलिए अहिल्याबाई के नाम पर युवाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। 

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से निर्वाद रूप से फैसला लिया गया और भव्य राम मंदिर बना। सुप्रीम कोर्ट ने शाह बानो केस पर फैसला दिया, लेकिन लोकसभा में उस समय दम नहीं था कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बढ़ा पाएं और यहीं कारण वो फैसला बदल गया। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समय राम मंदिर पर फैसला सुप्रीम कोर्ट ने दिया। पीएम मोदी ने पूरे दम से राम मंदिर का भव्य निर्माण हुआ।

सीएम ने कहा कि प्रदेश के हर संभाग में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन हो रहा है। हम उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश में इंडस्ट्रीज लगाने के लिए बुलावा दे रहे हैं, साथ ही लोकमाता अहिल्याबाई के नाम से युवाओं को भी ट्रेनिंग देने की शुरुआत करने जा रहे हैं। 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा लोकमाता देवी अहिल्याबाई के 300वें जन्म जयंती वर्ष एवं विजयादशमी के अवसर पर इंदौर के डीआरपी में आयोजित शस्त्र-पूजन कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने यह बातें कहीं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m