हेमंत शर्मा, इंदौर। क्राइम ब्रांच इंदौर ने नशे के खिलाफ जंग में एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। अन्तर्राज्यीय स्तर पर सक्रिय चरस तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी साकिर हुसैन (60), निवासी सेक्टर E-244, चंदन नगर, इंदौर, नेपाल से सस्ते दामों पर चरस लाकर इंदौर में ऊंचे दामों पर बेचता था।  

READ MORE: घर में घुसकर नाबालिग से दुष्कर्म: 5 दिन चक्कर लगाने पर दर्ज हुई FIR, भीम आर्मी ने घेरा थाना  

12 सितंबर को पोलोग्राउंड पुल के पास MR-4 रोड पर क्राइम ब्रांच ने साकिर को दबोचा। उसके पास से 2.241 किलोग्राम चरस बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 30 से 50 लाख रुपये प्रति किलो है। पूछताछ में साकिर ने बताया कि वह चरस बिहार के मोतिहारी से लाता था। इस जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने साकिर को रिमांड पर लेकर मोतिहारी पहुंची और वहां से उसके साथी रामु प्रसाद यादव (26), निवासी विष्ण पुरवा, जिला मोतिहारी, पूर्वी चंपारण, बिहार को गिरफ्तार किया।  

READ MORE: तुझे तो मारकर ही खुश होंगी…युवती की दबंगई का Video वायरल, युवक को जड़े थप्पड़ पर थप्पड़, हाईवोल्टेज ड्रामा की ये है वजह

रामु ने कबूल किया कि वह नेपाल से चरस खरीदकर साकिर को इंदौर में सप्लाई करता था। क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 162/2025, धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से आगे की पूछताछ की जाएगी। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से नशे के अवैध कारोबार को बड़ा झटका लगा है और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H