चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश किया है। आरोपियों ने कई कुंवारों को निशाना बनाया है। हुस्न का जाल बिछाकर युवकों को फंसाते थे। परिवार को बहकावे में लेकर लड़कियों की फोटो दिखाकर वारदात को अंजाम देते थे। फिलहाल पुलिस ने तीन महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

मध्य प्रदेश में कुंवारे युवकों की शादी को लेकर ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से लगातार धोखाधड़ी की वारदातें सामने आ रही है। इसी के तहत इंदौर क्राइम ब्रांच ने लुटेरी दुल्हन गिरोह से जुड़े हुए चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने मुंबई और राजस्थान के परिवार के साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया था।

ये भी पढ़ें: शादी से पहले दुल्हन ने की इस चीज की डिमांड: काम होने के बाद बनवाया एग्रीमेंट, ढाबे में खाना ऑर्डर करता रहा पति, इधर युवती कर गई ये कांड

ऐसे बनाते थे अपना शिकार

इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि अपराध शाखा में कुछ दिन पहले फर्जी दस्तावेज, फर्जी परिवार और फर्जी दुल्हन बनाकर संगठित रूप से अपराध को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि दीपेश नहर निवासी मुंबई और लक्ष्मण कुमार मूल निवासी राजस्थान के रहने वाले कुंवारे युवकों के साथ फर्जी तरीके से संगठित रूप से फर्जी शादी कर उनसे रुपए और ज्वेलरी ऐंठ ली।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन महिला सहित विजय कटारिया नामक चार लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि यह गिरोह विभिन्न राज्यों में काफी सक्रिय हो सकता है और इसी कारण से मुंबई और राजस्थान सहित मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी इनके तार और कनेक्शन जोड़कर क्राइम ब्रांच जांच कर रही है, अन्य राज्यों की पुलिस भी आरोपियों से पूछताछ कर सकती है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m