हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर की परदेशीपुरा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अपहरण की शिकायत मिलने के 24 घंटे के भीतर बालक को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया। साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, 6 फरवरी को फरियादी ने पुलिस को सूचना दी कि उसके बेटे राहुल राजपूत को किसी ने बंधक बना लिया है। आरोपी ने फोन कर दो लाख रुपये की फिरौती मांगी और पैसे न मिलने पर राहुल की जान लेने की धमकी दी।
READ MORE: SISF के जवान ने किया सुसाइड: फांसी लगाकर दे दी जान, जांच में जुटी पुलिस
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत धारा 140(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी आर. डी. कानवा के ने एक टीम को जयपुर रवाना किया गया। साइबर सेल की मदद से लोकेशन ट्रेस कर 24 घंटे के अंदर राहुल को सुरक्षित छुड़ा लिया गया और दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया।
READ MORE: महिला सब-इंस्पेक्टर ने नाबालिग को मारा थप्पड़, पुलिस कमिश्नर की हिदायत के बाद भी नहीं बदला रवैया, पीड़ित ने सुनाई आपबीती
1. विशाल देवजाणी (21) – निवासी जगदंबा नगर, जयपुर 2. वीरेन्द्र यादव (24) – निवासी फोटपुतली, जयपुर आरोपियों ने सोशल मीडिया पर पुरानी गाड़ियों की खरीद-फरोख्त का झांसा देकर राहुल को जयपुर बुलाया और फिरौती के लिए बंधक बना लिया था। इस ऑपरेशन में निरीक्षक आर. डी. कानवा, उपनिरीक्षक अनारसिंह, प्रधान आरक्षक भूपेंद्र सिंह, देवेंद्र यादव, राजकुमार दुबे, संतोष तिवारी, आरक्षक जयवेंद्र गुर्जर और साइबर सेल के प्रधान आरक्षक प्रवीण व आरक्षक विनीत की अहम भूमिका रही।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें