हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर पुलिस ने अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए एक विशेष अभियान चलाया। पुलिस कमिश्नर के मार्गदर्शन में चारों जोन के डीसीपी के नेतृत्व में 29-30 जून की रात से सुबह तक नगर के सभी थाना क्षेत्रों में कांबिंग गश्त की गई। इस दौरान 532 बदमाशों को चेक किया गया और 187 पर कार्रवाई की गई।
इंदौर में पुलिस की कांबिंग गश्त के दौरान अलग अलग प्रकरणों में 250 से अधिक वारंट तामील किए गए, जिसमें 40 स्थाई, 91 गिरफ्तारी, 119 जमानती वारंट और 81 समंस शामिल हैं। साथ ही अवैध शराब के 2 प्रकरण दर्ज किए गए और सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन के 1 प्रकरण में कार्रवाई की गई। 38 बदमाशों/असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। जिसमें 110, 151, 107/116, और 122 सीआरपीसी की धाराएं शामिल हैं।
शराब पीकर वाहन चलाने वाले 15 लोगों के खिलाफ 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस थाना तेजाजी नगर के नकबजनी प्रकरण में फरार आरोपी संदीप सितोले को गिरफ्तार कर चुराए गए आभूषण बरामद किए गए है। वहीं अपराधिक प्रवृत्ति के 226 से अधिक बदमाशों को चेक करने की कार्रवाई की गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक