हेमंत शर्मा,इंदौर। मप्र के इंदौर में एग्रीकल्चर कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर काम करने वाली 28 वर्षीय युवती ने अपने प्रेमी के शासकीय आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद प्रेमी ने ही पुलिस को इसकी की जानकारी दी. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजवा दिया है. मृतिका का प्रेमी आरएपीटीसी पुलिस विभाग में पदस्थ है.

दरअसल मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र के आरएपीटीसी इलाके का है, जहां 28 वर्षीय प्रीति मिश्रा नामक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवती एग्रीकल्चर कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर पदस्थ थी. उसकी दोस्ती फेसबुक पर पुलिस जवान सचिन शर्मा से हुई थी. दोनों में अच्छी मित्रता थी और घर वालों को भी दोनों के बारे में जानकारी थी. कल अचानक दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था.

Five-Day Work Week: मध्यप्रदेश के सरकारी दफ्तरों में 5 डे वर्किंग को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, जारी हुआ नया आदेश

जिसके बाद प्रीति ने अपने ही प्रेमी पुलिसकर्मी जवान के शासकीय आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए पहुंचाया. मृतिका मूलताः दमोह की रहने वाली थी. जानकारी लगने के बाद परिजन इंदौर पहुंचे, जहां परिजनों ने आत्महत्या को लेकर पुलिसकर्मी पर आरोप लगाए हैं.

MP के कांग्रेस MLA पर UP में FIR: न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया केस, जानिए क्या है मामला?

फिलहाल मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. वही प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस के सामने आया है कि युवती पुलिसकर्मी पर शादी का दबाव बना रही थी. जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus