हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर की ऐतिहासिक धरोहर राजवाड़ा एक बार फिर विवादों में है, सामाजिक कार्यक्रम की आड़ में दरबार हॉल में डिनर आयोजन किए जाने से सुरक्षा मानकों और अनुमति प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। इस पर कांग्रेस ने भी दोषियों पर कारवाई की मांग की है। इंदौर का राजवाडा पुरातत्व विभाग के अंतर्गत आता है।
READ MORE: एक विवाह ऐसा भी… सानिया अली से सती बनकर निखिल से रचाया विवाह, सात फेरे लिए, परिवार ने ली आपत्ति फिर भी मर्जी से किया विवाह
इंदौर के राजवाड़ा में एक कार्यक्रम में डिनर प्रोग्राम आयोजित किये जाने का मामला सामने आया है। दरअसल इंदौर के एक जैन सोशल ग्रुप एलीगेंट ने पपेट शो की अनुमति ली थी, लेकिन अनुमति के दायरे से बाहर जाकर दरबार हॉल में भोजन परोसा गया। आयोजन के लिए राजवाड़ा परिसर में गैस सिलेंडर भी लाए गए, जबकि ऐतिहासिक इमारत में खाना बनाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। राजवाड़ा का हाल ही में 26 करोड़ रुपए की लागत से रिनोवेशन किया गया था।
इंदौर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष और शहर अध्यक्ष चिंटू चौकसे ने इस पूरे घटनाक्रम पर महापौर को घेरते हुए कहा कि पुष्यमित्र भार्गव के कार्यकाल में शहर में किसी भी क्षेत्र में काम नहीं हो रहा है, चौकसे ने आरोप लगाया कि महापौर बनने के बाद शहर में एक आफत आ गई है। उन्होंने राजवाड़ा में हुए आयोजन की कड़ी निंदा करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच और संबंधित अधिकारियों पर त्वरित कार्रवाई की मांग की। चिंटू चौकसे ने कहा की कांग्रेस इस मामले की शिकायत संभागायुक्त से करेगी।
READ MORE: जब ASP से हुआ साइबर ठग का सामना: अफसर से पूछा- तुम कौन हो, जवाब आया- हम तुम्हारे पिताजी हैं, बुजुर्ग दंपति को पुलवामा अटैक में फंडिंग का डर दिखाकर किया था डिजिटल अरेस्ट
वहीं इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि यह पूरा मामला उनके संज्ञान में आया है, उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि बिना वैध अनुमति के राजवाड़ा परिसर में कार्यक्रम और खाना बनाने की मंजूरी दी गई है, तो संबंधित विभाग पर उचित कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



