हेमंत शर्मा, इंदौर। एम वाय अस्पताल में बीते दिनों हुए चूहा कांड को लेकर जयस 7 दिनों से प्रदर्शन कर रहा है। आज उनका आंदोलन उग्र हो गया। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने अपने कपड़े उतारकर अर्धनग्न प्रदर्शन शुरू कर दिया। 

अधीक्षक-डीन को हटाने की मांगएमवाय अस्पताल के बाहर सैकड़ों की संख्या में जयस कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि एमवाय अधीक्षक और डीन को निलंबित किया जाए। जिसके लेकर आज सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपनी शर्ट उतार दी। 

 यह है पूरा मामला
दरअसल, इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल में दो नवजात जन्म के तुरंत बाद एनआईसीयू में भर्ती किए गए थे। अस्पताल स्टाफ के मुताबिक, वार्डों में चूहे हो गए है और एनआईसीयू में तो कई दिनों से एक बड़ा चूहा सक्रिय है। रविवार को जब पहला मामला सामने आया था, तब डॉक्टर को लगा के बच्चे को कोई इन्फेक्शन हुआ है। लेकिन सोमवार को जब फिर नवजात को चूहा काट गया, तो डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू किया। लेकिन एक नवजात की मौत हो गई थी। वहीं इलाज के दौरान दूसरे मासूम बेबी ऑफ रिहाना की जान भी चली गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H