हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश में 5 करोड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया था। इस संकल्प को मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में 51 लाख पौधे लगाकर अपना योगदान देने की तैयारी कर चुके हैं। 14 जुलाई को देश के गृह मंत्री अमित शाह इंदौर में 51 लाख पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे और इंदौर विश्व रिकॉर्ड के लिए तैयार करेगा जिसमें मध्य प्रदेश सरकर की अहम भूमिका है। 51 लाख पौधे लगाने की तैयारी इंदौर के रेवती रेंज पर की जा रही है। तैयारी को लेकर केबिनेट मंत्री कैलाश विजयावर्गीय ने जायजा लिया।
इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में सबसे अहम भूमिका इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव की रही जिन्होंने इंदौर मैं 51 लाख पौधे लगाने के संकल्प पूरा करने निगम की टीम को काम में लगा दिया है।। जिला प्रशासन की टीम भी इस पूरे काम में सहयोग लिए पूरी तरह जुटी हुई है। अब तक 3 लाख से ज्यादा पौधे लगा दिए गए हैं, वहीं 14 जुलाई को वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर 51 लाख पौधे लगाने का संकल्प पूरा किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री अमित शाह के इंदौर आने को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। मंच बनाने का काम तेजी से जारी है। इसके साथ ही बीएसएफ कैंप रेवती रेंज में बड़ी संख्या में इंदौरवासी एक पेड़ मां के नाम अभियान में पौधे रोपने पहुंचेंगे।
थाना प्रभारी के केबिन में घुसा युवकः सिगरेट का धुआं उड़ाते हुए बनाया वीडियो, पुलिस बोली…
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक