राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल 16 मई शुक्रवार को इंदौर जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे मैन मेड एंड टेक्सटाइल एक्सपो का शुभारंभ करेंगे। इंदौर में रीजनल ग्रोथ समिट भी होगी। जिसमें इंदौर रीजन के विकास पर मंथन होगा। इंदौर मेट्रोपॉलिटियन सिटी की रूपरेखा पर भी मंथन होगा।

कल इंदौर में रीजनल ग्रोथ समिट का आयोजन किया जाएगा। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाली समिट में सीएम डॉ मोहन यादव शामिल होंगे। समिट में इंदौर रीजन के विकास और इंदौर मेट्रोपॉलिटियन सिटी की रूपरेखा पर मंथन होगा। समिट में इंदौर के साथ ग्वालियर, देवास, भोपाल, उज्जैन, मंदसौर, जबलपुर और नीमच जैसे प्रमुख शहरों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। मुख्यमंत्री वन टू वन चर्चा भी करेंगे।

ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर तिरंगा यात्रा: MP में सोफिया और व्योमिका के लिए उमड़ा जनसैलाब, CM डॉ मोहन बोले- चौथे युद्ध में 4 दिन में धराशायी कर दिया

मैन मेड एंड टेक्सटाइल एक्सपो का भी शुभारंभ

सीएम डॉ मोहन यादव शाम 5 बजे सेमिनार का शुभारंभ करेंगे। प्रदेश में मानव निर्मित फाइबर, होम टेक्सटाइल और तकनीकी टेक्सटाइल के निर्यात की संभावनाओं को तलाशने पर फोकस रहेगा। वहीं मुख्यमंत्री टेक्सटाइल नीति, रणनीतियों और निर्यात को प्रोत्साहन देने के प्रयासों पर संबोधन भी देंगे।

ये भी पढ़ें: लाडली बहनों के खातों में 1552 करोड़ की राशि ट्रांसफर: अब तक मिले 28 हजार करोड़, 24वीं किस्त के साथ योजना का दो साल हुआ पूरा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H