हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक स्कूली बस ने जमकर तांडव मचाया। पहले बाइक सवार युवती और एक छात्रा को टक्कर मारी। इसके बाद आसपास खड़ी गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक हादसे में दो की मौत हो गई। जबकि एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं टक्कर मारने के बाद ड्राइवर बस छोड़कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर नशे में था।

यह पूरी घटना मल्हारगंज थाना क्षेत्र की है। जहां तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जानकारी के मुताबिक, मेडिकैप्स स्कूल की बस ने 12वीं की छात्रा और एक एक्टिवा सवार को टक्कर मारी। इसके बाद आसपास खड़ी गाड़ियों को भी अपनी चपेट में लिया। इतना ही नहीं हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से भाग निकला।

ये भी पढ़ें: दादी की अस्थियां विसर्जित करने गए दो सगे भाइयों की मौत: छोटे को डूबता देख बड़े भाई ने लगाई छलांग, दादा ने की बचाने की कोशिश लेकिन…

रहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां छात्रा और एक्टिव सवार की मौत हो गई। वहीं ऑटो ड्राइवर का गंभीर हालत में इलाज जारी है। यह पूरी घटना वह लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस ड्राइवर नशे में था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: किराए के मकान में मिला युवक का शव: लाश के पास मिली टूटी चूड़िया और अन्य सामान, परिजनों ने मृतक के दोस्त और उसकी पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H