हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। मासूम छात्रों को लेकर जा रही वैन में क्षमता से ज्यादा बच्चों को बैठाया जा रहा है। जिससे आने वाले समय में हादसे होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने ओवरलोड स्कूल वैन को लेकर कलेक्टर से शिकायत की है। वैन में 20 से ज्यादा बच्चों को बैठाया जा रहा है। संगठन अध्यक्ष ने इसे लेकर बड़ी घटना होने की आशंका जताई। है
दरअसल अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन ने ओवरलोडिंग स्कूल वैन के संचालित होने की शिकायत की है। एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा रहा है कि एक छोटी से वैन में 20 बच्चों को जबरदस्ती भेड़ बकरियों की तरह ठूंसकर लाया जा रहा था। इसका वीडियो सामने आने पर कलेक्टर ने करवाई का आश्वासन दिया है।
इंदौर में निजी स्कूलों के निजी स्कूल की वैन में ओवरलोडिंग को लेकर अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन के अध्यक्ष ने इंदौर कलेक्टर के समक्ष जनसुनवाई में शिकायत की है। संगठन के अध्यक्ष ने कलेक्टर को बताया कि स्कूलों के बाहर संचालित होने वाली ओवरलोडिंग स्कूल वैन में 20 से ज्यादा बच्चों को बैठाया जाता है। जिसका एक वीडियो भी संगठन के अध्यक्ष ने कलेक्टर को मुहैया करवाया है।
संगठन के अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता का कहना है कि कभी भी, कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। नियमों को ताक पर रखकर निजी वैन चालक बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों को बैठाकर वैन संचालित कर रहे हैं। इस पूरे मामले में कलेक्टर ने छात्रों के अभिभावकों से अनुरोध किया है कि ओवरलोडिंग वैन में अपने बच्चों को स्कूल न भेजें। इसके साथ ही ओवरलोडिंग स्कूल वैन पर भी कार्रवाई करने के लिए कलेक्टर ने अधिकारी को निर्देशित किया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक