चंकी बाजपेयी, इंदौर। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के लव जिहाद से लेकर शीतला माता बाजार में विशेष वर्ग के कर्मचारियों को हटाने के मामले में दिए गए तमाम बयानों को लेकर एक बार फिर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सियासी हमला बोला है। कहा कि- वह आग में घी डालने का काम करते हैं।
एक बड़े समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाना सही नहीं
दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह द्वारा इंदौर में एक दिवसीय दौरे के दौरान मीडिया से कई विषयों पर चर्चा की थी। इस दौरान वह सराफा थाने भी पहुंचे थे और वर्ग विशेष के कर्मचारियों को हटाने के मामले में भी उन्होंने कई तरह के कटाक्ष किए थे। उन्हीं मुद्दों को लेकर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वह केवल आज में घी डालने का काम करते हैं उनके केरेक्टर में ही यही है। एक बड़े समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाना सही नहीं है। साथ ही देखना होगा अब इस बयान को लेकर किस तरह की राजनीतिक गरमाती है।
पुलिस ने दिग्विजय को रोक दिया था
बता दें कि व्यापारी संघ की मांग पर इंदौर शीतलामाता बाजार में मुस्लिम कर्मचारियों को काम से हटा दिया गया है। इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह प्रभावित से मिलने बाजार जा रहे थे, जिसे पुलिस ने रोक दिया था। वे सराफा थाने से लौट गए थे। इंदौर दौरे को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने दिग्गी पर कांग्रेस संगठन को बिना जानकारी दिए आने को लेकर मुद्दा बनाया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें