चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में शिया मुस्लिम समाज ने पाकिस्तान में शिया समाज पर हो रहे आतंकी हमलों के विरोध में प्रदर्शन किया है। समाज जनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए उचित कदम उठाने की मांग की है।

दरअसल, पाकिस्तान के पाराचिनार प्रांत में शिया समुदाय के लोगों पर आतंकियों ने निर्दयता पूर्वक मिसाइल हमला किया, जिसमें 50 से अधिक शिया समाज के लोगों का कत्ल हुआ। इस घटना को लेकर इंदौर के छत्रीपुरा क्षेत्र में स्थित कादीपुरा शिया मस्जिद के बाहर समाज के लोगों ने बैनर, पोस्टर और भारत के झंडे लेकर प्रदर्शन किया।

सियासतः SC मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राहुल के पोस्ट पर कसा तंज, बोले- तमाम अपराधों में बेल पर चल रहे, उन्हें सताता है कार्रवाई का डर

इस दौरान शिया समुदाय के सैय्यद अरदास अब्बास ने कहा, “हम हमेशा उन लोगों के साथ खड़े रहते हैं जिनके साथ अन्याय हो रहा है। हम फिलिस्तीन के साथ भी खड़े हैं।” उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पोस्टर भी प्रदर्शित किए और अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई कि वह इस पूरे मसले पर पाकिस्तान तक उनकी आवाज पहुंचाएं और वहां हो रहे जुल्म को रोकने के लिए उचित कदम उठाएं।

कुंडालिया बांध मुआवजा घोटाला: लोकायुक्त की जांच में हुए बड़े खुलासे, 3 कलेक्टर, 4 डिप्टी कलेक्टर और 3 तहसीलदार समेत ये अधिकारी भी शामिल

सुरक्षा की दृष्टि से पूरे क्षेत्र में पुलिस तैनात की गई थी। प्रदर्शन के दौरान शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने सख्त निगरानी रखी। शिया समाज के प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपकर पाकिस्तान में शिया समुदाय पर हो रहे हमलों को रोकने की मांग की है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m