हेमंत शर्मा, इंदौर। किसान मजदूर महासंघ ट्रेड यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार कक्का जी (Shiv Kumar Kakka) इन दिनों मध्यप्देश के दौरे पर हैं। इंदौर (Indore) पहुंचे शिवकुमार ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा 1 अगस्त से मध्य प्रदेश में 50 वाहनों के साथ किसान जोड़ो यात्रा (Kisan Jodo Yatra) निकाली जाएगी। यात्रा के माध्यम से 18 साल 6 महीने की बीजेपी सरकार और 15 महीने की कांग्रेस की सरकार का रिपोर्ट कार्ड (Report Card) किसानों के सामने रखा जाएगा।
इसके साथ ही वोट किसे देना है यह किसानों को नहीं बताया जाएगा। यह किसानों को ही तय करना है कि वह किसे वोट देते हैं। शिवकुमार कक्का ने कहा एमएसपी में गेहूं पर राशि नहीं बढ़ाई है। जिसका हम विरोध करते हैं। हमें सम्मान निधि की भीख नहीं, फसल का वाजिब दाम चाहिए।
तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए अच्छी खबर! विधानसभा चुनाव से पहले सरकार देगी 250 करोड़ का बोनस
शिवकुमार इसके साथ ही सरकार से की गई 33 मांगों के साथ वे किसानों के बीच पहुंचेंगे और किसान मजदूर संघ को मजबूत बनाने के लिए उनके साथ इस यात्रा के माध्यम से मांगा जाएगा। ताकि मध्यप्रदेश में या देश में किसी की भी सरकार बने तो किसान की बात मजबूती से सरकार के सामने रखी जा सके।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक