हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में जारी मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को लेकर मिल रही शिकायतों और मार्ग बदलाव को लेकर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और नगरीय निकाय विभाग ने आज बड़ी बैठक का आयोजन किया। जिसमें नगर निगम जिला प्रशासन के अलावा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी सहित कई आयुक्त स्तर के अधिकारी मौजूद रहे। इस पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है। विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर शहर का मेट्रो के नाम पर अहित नहीं होने देंगे।
रतलाम गोवंश कांड: सर्व हिंदू समाजजनों ने मंदिर शुद्धिकरण के बाद उतारी महाआरती, घटना के चौथे दिन मंदिर से घंटाघर चौराहे तक निकाली रैली
इंदौर में जारी मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को लेकर सामने आ रही खामियों को दूर करने के लिए नगरी प्रशासन मंत्रालय मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के साथ इंदौर जिला प्रशासन नगर निगम सहित सभी विभागों के आला अधिकारी बैठक में मौजूद रहे। जहां अलग अलग तरह के सुझाव सामने आए। बैठक में मौजूद पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि मेट्रो के लिए जहां सुपर कॉरिडोर खुला मिला अब वहां भी मेट्रो के विकास में समय लग रहा है। फिर शहर में जहां बाधाएं है वहां कितना टाइम लगेगा यह कल्पना कर सकते है।
दोस्ती, प्यार और बलात्कार: NEET की छात्रा से कोचिंग में हुई मुलाकात, होटल में बुलाकर बनाए शारीरिक संबंध, फिर शादी से किया इंकार
महाजन ने कहा इंदौर एयरपोर्ट के बाहर मेट्रो स्टेशन निर्माण नहीं होने से विमानतल का विकास रुका हुआ है। इस मामले में मंत्री, सांसद, महापौर के के द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की गई। लेकिन एम जी रोड पर मेट्रो को क्यों ले जाना है, राजवाड़ा के नीचे क्यों जाना है, यह समझ से परे है। उन्होंने कहा कि भूमिगत ट्रेन चलाना हो तो सुभाष मार्ग से मेट्रो निकाले, एलिवेटेड मेट्रो भी निकाल सकते है। राऊ, पीथमपुर, महू मेट्रो आना चाहिए। राजवाड़ा जैसे सघन क्षेत्र में मेट्रो के लिए खुदाई करने की क्या आवश्यकता है।
जबलपुर ब्लास्ट मामला: फरार आरोपी शमीम कबाड़ी की संपत्ति होगी कुर्क, कोर्ट ने 29 जून से पहले हाजिर होने के दिए निर्देश, बदमाश पर 30 हजार का है इनाम
वहीं नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मेट्रो शहर को डी सेंट्रलाइज करने के लिए कल्पना की थी। लेकिन यह प्लान कब बन गया पता नहीं। एम जी रोड को लेकर एक बार फिर विचार करेंगे। हम एक महीने के भीतर फिर से सर्वे करेंगे। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मेट्रो आने के बाद शहर का विकास होना चाहिए, शहर बर्बाद नहीं होना चाहिए। शहर के हित के लिए हम हर कार्य करेंगे शहर का अहित नहीं होने देंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक