चंकी बाजपेयी, इंदौर। सोशल मीडिया पर कुछ रील वायरल हो रही है। जिसमें बहनें अपने भाई को रांखी बांधकर शराब की बोतले देते हुई नजर आ रही है। पूजा की थाली में कई नशीली चीजें भी है। इस पर बजरंग दल ने आपत्ति जताते हुए इसे भारतीय त्योहारों के साथ खिलवाड़ बताया है। साथ ही पुलिस को आवेदन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं बजरंग दल ने चेतावनी देते हुए कहा कि हिंदू संस्कृति के साथ छेड़छाड़ की तो जवाब देंगे।

इंदौर में हिंदू संगठन के संयोजक ने पुलिस अधिकारियों को आवेदन दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर हिंदू त्योहारों की हंसी उड़ाई जा रही है। भाई बहन के पवित्र रिश्ते पर सवाल उठाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो और रील वायरल हो रही है। बहन रक्षाबंधन पर भाई को नशा तोहफे में दे रही है। पुलिस से निवेदन किया कि ऐसी रील और वीडियो पर कार्रवाई की जाए।

ये भी पढ़ें: हनुमान जी प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश! पुलिस बोली- किसी जानवर ने पंजे मारे, नगर परिषद अध्यक्ष ने लगाया मामला दबाने का आरोप

हिंदू जागरण मंच के समरसता विभाग के संयोजक तन्नू शर्मा ने कहा कि हिंदू समाज के जितने भी त्यौहार आते हैं उसको लेकर कुछ विशेष लोग कई तरह की गलत जानकारियां सोशल मीडिया पर देते हैं। अभी भाई-बहन का एक त्यौहार रक्षाबंधन आने वाला है जिसको लेकर सोशल मीडिया पर कई ऐसी रील और वीडियो वायरल की जा रही है जो कि हिंदू त्योहारों को गलत साबित करती हैं। जिनमें से कुछ वीडियो में बताया जा रहा है कि एक बहन अपने भाई को रक्षाबंधन पर राखी बांधने जाती है और इस दौरान भाई के लिए वह नशा लेकर जाती है।

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद राहुल गांधी पर रामभद्राचार्य का निशाना, कहा- वे बौखला गए हैं, विपक्षी नेता को ऐसा बचकाना बयान शोभा नहीं देता

तन्नू शर्मा ने कहा कि पुलिस विभाग से लेकर हिंदू समाज नशे के खिलाफ कई तरह के अभियान चला रहा है, ताकि युवा पीढ़ी नशे से दूर रहे और दूसरी ओर हमारे पवित्र त्योहार को सोशल मीडिया पर इस तरीके से दर्शाया जा रहा है। सोशल मीडिया की कुछ लिंक अभी अधिकारियों को शिकायत के रूप में दी गई है और मांग है कि जल्दी इस पर कार्रवाई की जाए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H