चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस ने चप्पल के आधार पर एक हत्या का खुलासा किया है। 700 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि आरोपी राजस्थान घूमने जाने के प्लान को पूरा करने के लिए लूट की घटना को अंजाम देते हुए हत्या की वारदात की थी। यह पूरा मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र का है।

डीसीपी ऋषिकेश मीणा के मुताबिक, चंदन नगर थाना क्षेत्र स्थित नवादा पथ पर शिवकुटी नगर निवासी अर्जुन यादव की 10 अगस्त की रात हत्या कर दी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची। मौके से तमाम सबूत और एक चप्पल बरामद की गई थी जो कि हत्या से जुड़ी कड़ी साबित हुई। इस मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए एडिशनल डीसीपी दिशेष अग्रवाल के निर्देशन में एसीपी शिवेंदु जोशी और थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल के निर्देशन में एक टीम गठित की गई, जिसमें तीन से चार थानों की खुफिया विभाग के पुलिसकर्मी को लगाया गया था।

ये भी पढ़ें: छप्पर पर मंडराया मौत का साया, रातभर जागकर चौकीदार करता रहा परिवार, सुबह ली राहत की सांस, VIDEO देख छूट जाएगा पसीना

चंदन नगर से लेकर सदर बाजार तक करीब 700 से 800 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। कुछ फुटेज में आरोपी साफ तौर पर नजर आए। एक स्थान पर आरोपी पानी की बोतल खरीदने दुकान पहुंचे थे। बाइक पर पीछे बैठे आरोपी ने चप्पल नहीं पहनी थी। इसी शक के आधार पर सीसीटीवी तलाशते हुए पीछा किया गया। सदर बाजार तक पुलिस आरोपियों के पास पहुंच चुकी थी।

ये भी पढ़ें: विदेशी पपी की चाहत और चली गई महिला की जान: दो महीने बाद FIR, ये है पूरा मामला

जहां मूकबिर की सूचना से पुलिस ने आवेश उर्फ चिल्लर, समीर उर्फ गुड्डा और सागर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि मौज मस्ती और राजस्थान घूमने के लिए पहले मृतक अर्जुन से लूट की गई है। जेब में रखा मोबाइल और 70 रुपये लूट लिए और फिर उसके साथ मारपीट की गई। अर्जुन पर धारदार हथियार से हमला किया, बदमाशों ने सोचा कि अर्जुन घायल हो गया और उन पर अपराध दर्ज हो जाएगा। इस डर से आरोपियों ने करीब 18 बार धारदार वस्तु से उसपर हमला किया, जिससे अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H