हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले उसने एक सुसाइड नोट लिखा। जिसमें महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक ने महिला आरक्षक के साथ संबंध और मानसिक तनाव का जिक्र किया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में छात्र प्रदीप रावत (23) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने 5 पेज के सुसाइड नोट में ट्रैफिक पुलिस की एक महिला आरक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रदीप रावत, जो बागटांडा का रहने वाला था, इंदौर में किराए के मकान में रहकर बीएड की पढ़ाई कर रहा था।
ये भी पढ़ें: लोकायुक्त के जाल में फंसा एक और पटवारी: रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा, इस काम के बदले मांगी थी घूस
प्रदीप ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें महिला आरक्षक के साथ उसके संबंध और मानसिक तनाव का जिक्र किया है। प्रदीप ने लिखा है कि वह 2017 से महिला आरक्षक को जानता था। महिला आरक्षक और अन्य व्यक्ति अनुराग प्रजापत के कारण वह परेशान था। सुसाइड नोट में मोबाइल में फोटो और वीडियो का जिक्र किया गया है।
साथ ही शादी को लेकर तनाव होने की बात भी सामने आई है। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। महिला आरक्षक से भी पूछताछ की जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक