हेमंत शर्मा, इंदौर। पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला और जेल प्रहरी को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी लंबे समय से मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त में लिप्त थे। पुलिस ने इनके पास से 20.30 ग्राम ब्राउन शुगर, 10.22 ग्राम एमडी ड्रग्स, एक होंडा कार और अन्य सामान जब्त किया है। जब्त सामग्री की कुल कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है। 

राजस्थान से लाकर इंदौर में खपाते थे 

क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली थी कि इंदौर में मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है। इसी आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी राजस्थान से ड्रग्स लाकर इंदौर में ऊंचे दामों पर बेचते थे। ये मादक पदार्थ खासतौर पर निजी पार्टियों और इवेंट्स में सप्लाई किए जाते थे।

जेल प्रहरी को मिली थी अनुकंपा नौकरी  

गिरफ्तार आरोपियों में दीपक यादव नाम का व्यक्ति जेल प्रहरी के पद पर तैनात था। वह लंबे समय से गैरहाजिर था और अपने पिता की मृत्यु के बाद अनुकंपा पर यह नौकरी हासिल की थी। दीपक के खिलाफ पहले भी दहेज उत्पीड़न और पारिवारिक हिंसा के मामले दर्ज हैं। 

महिला डांसर नशे की आदी

महिला आरोपी श्रुति निषाद इवेंट्स और पार्टियों में डांस परफॉर्म करती थी। वह नशे की आदी है और ड्रग्स की तस्करी में भी शामिल थी। श्रुति पर भी पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। 

पूछताछ में हो सकता है नेटवर्क का खुलासा 

पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी ड्रग्स खरीदकर इसे पार्टी इवेंट्स और अन्य जगहों पर ऊंचे दामों में बेचते थे। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों लंबे समय से इस काम में शामिल थे। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनका नेटवर्क कितना बड़ा है और मादक पदार्थों की सप्लाई किन-किन इलाकों में की जा रही थी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m