हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में प्राथमिक अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग के दौरान शिक्षक-शिक्षिकाएं लगातार 11 घंटे से परेशान हैं। काउंसलिंग में तकनीकी दिक्कतों की वजह से उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। वहीं जिम्मेदार अधिकारी कोई ठोस जवाब देने में असमर्थ हैं।

इस मामले में शिक्षिकाओं का कहना है कि उन्हें पिछले दो दिनों से सही जानकारी नहीं मिल रही है। लंबे समय तक इंतजार करना पड़ रहा है। इस दौरान उन्हें बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं। कई शिक्षकों ने आरोप लगाया है कि गलत सूची के आधार पर उन्हें अतिशेष घोषित कर दिया गया है, जबकि उनके स्कूलों में कम छात्र संख्या के बावजूद नए शिक्षकों को नियुक्त किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: इंदौर के वार्ड 83 में उपचुनाव: सात उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, संपत्ति में बीजेपी तो शिक्षा में कांग्रेस प्रत्याशी आगे

काउंसलिंग के प्रभारी अधिकारी अरविंद सिंह का कहना है कि प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से हो रही है और देरी के पीछे पोर्टल की समस्याएं हैं। वहीं काउंसलिंग कमेटी की सदस्य सुनयना शर्मा ने बताया कि भोपाल कार्यालय की ओर से जारी सूची के अनुसार ही काउंसलिंग की जा रही है। शिक्षक-शिक्षिकाओं की समस्याओं का समाधान अभी तक नहीं निकल सका है, जिससे उनमें नाराजगी बढ़ती जा रही है।

ये भी पढ़ें: ब्लैकमेल कर पेट्रोल पंप कर्मचारी से वसूली: पैसा लेते CCTV में कैद फर्जी पत्रकार, थाने पहुंचा मामला

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m