हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस ने उस शातिर चोर को दबोच लिया है, जिसने देर रात 30 लाख से ज्यादा की चोरी कर इलाके में सनसनी फैला दी थी। खास बात यह कि आरोपी चोरी करने के बाद न मोबाइल का इस्तेमाल करता था और न ही किसी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का। पुलिस को गुमराह करने के लिए वह वारदात के बाद सीधे बस से फरार हो जाता था।
चोर की चालाकी
मामला विजयनगर थाना क्षेत्र का है। जहां निवासी जगदीश पांडा अपने परिवार से मिलने उड़ीसा गए हुए थे। 21 सितंबर को लौटने पर उन्हें पता चला कि उनके घर से सोने-चांदी के जेवर, नकदी और चांदी के सिक्के चोरी हो गए हैं। चोर इतना चालाक था कि घर में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी निकालकर ले गया, ताकि कोई सबूत न बचे।
ये भी पढ़ें: कैलाश विजयवर्गीय के विवादित बयान पर मचा बवाल: इंदौर में सड़कों पर उतरे कांग्रेसी, मंत्री का फूंका पुतला, सार्वजनिक माफी की मांग
पुलिस की फिल्मी पड़ताल
शिकायत मिलते ही विजयनगर थाना प्रभारी ने विशेष टीम बनाई टीम में उप निरीक्षक बलवीर सिंह रघुवंशी, उप निरीक्षक महेंद्र सिंह चौहान, रविंद्र रघुवंशी, आशीष निलेश, कमल, पार्थ, विनीत मिश्रा प्रवीण साइबर सेल शामिल थे। पुलिस ने तकनीकी जांच और कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसी से सुराग मिला और भोपाल निवासी आदतन अपराधी दीपक वसंत की पहचान हुई। पुलिस ने आखिरकार सतीश चोर को गिरफ्तार कर ही लिया।
जमीन के अंदर छिपा खजाना
पुलिस टीम ने खंडवा जिले के खिड़की गांव से दीपक को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि दीपक चोरी का माल बेचने के बजाय जमीन में गाड़कर छिपा देता था। पुलिस ने खुदाई कर पूरा चोरी का माल बरामद किया, जिसमें लाखों रुपए के जेवर और सिक्के शामिल थे।
ये भी पढ़ें: 56 का प्रेमी, 27 की प्रेमिका और… 6 साल तक रिलेशनशिप में बनाया संबंध, फिर शादी के बाद भी लूटी इज्जत, हैरान कर देगी अधेड़ के हवस की कहानी
चोर का रिकॉर्ड
पूछताछ में खुलासा हुआ कि दीपक पर पहले से ही 19 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। उसका तरीका हमेशा एक जैसा होता था, सुनसान घर की रेकी, रात में चोरी और पकड़े जाने से बचने के लिए सीसीटीवी डीवीआर गायब करना। विजयनगर पुलिस की यह सफलता न सिर्फ बड़ी वारदात का खुलासा है बल्कि इलाके के लोगों के लिए राहत की खबर भी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें