चंकी बाजपेयी, इंदौर। हॉस्पिटल से लेकर ब्रिज और अब रोड की सेंट्रल लाइन भी चूहों की जद में है। ऐसी ही एक घटना मंगलवार सब्ज सामने आई है जहां फुटपाथ में सालों पुराना एक पेड़ खोखला होकर वाहन पर गिर गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, चूहों ने यहां बिल बना रखा है, जिसके कारण पेड़ की जड़ें खोखली हो गई। गनीमत रही कि सुबह ज्यादा भीड़ नहीं थी। वरना दिन में गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था। 

यह भी पढ़ें: सरकारी अस्पताल में चूहों की मौज! ICU वार्ड में मरीज के पास मंडराते रहे, जबलपुर में पैर कुतरने की घटना के बाद भी नहीं सुधरी व्यवस्था

दरअसल, यह पूरी घटना रसोमा चौराहे की है, जहां फुटपाथ पर लगा पेड़ BRTS रोड की और गिर गया। यह देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया और इसकी वजह जानने में जुट गया। ध्यान से देखने पर मालूम हुआ कि जगह-जगह चूहों ने बिल बना रखा है। जिसकी वजह से पेड़ गिर गया था। 

यह भी पढ़ें: चूहों के आगे हारा इंदौर! कुतर डाला शास्त्री ब्रिज, कर दिया इतना बड़ा गड्ढा कि हर किसी के उड़ गए होश

बता दें कि सिर्फ इंदौर में ही चूहों से जुड़ी झकझोर देने वाली घटनाएं सामने आई हैं। इंदौर के MY अस्पताल में आदमखोर चूहों ने 2 नवजात को काट लिया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी। वहीं इंदौर के एयरपोर्ट में यात्री के पैंट में चूहा घुसने और ब्रिज कुतरने की घटना भी सामने आई थी। वहीं चूहों के बिल की वजह से इंदौर के हाइवे में बड़ा गड्ढा हो गया था। वहीं सतना और जबलपुर के अस्पतालों में भी चूहों का आतंक देखा जा चुका है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H