भोपाल। Indore Truck Accident: इंदौर में बीते 15 सितंबर को हुए ट्रक हादसे में घायल संस्कृति वर्मा का अब मुंबई में इलाज होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उसके बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद बच्ची को एयर एंबुलेंस के जरिए भेजा गया। बताया जा रहा है कि बच्ची के शरीर में हादसे के बाद इंफेक्शन हो गया था। 

सीएम ने दी जानकारी

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, “15 सितंबर को इंदौर में हुए हृदय विदारक ट्रक हादसे में गंभीर रूप से घायल 17 वर्षीय बेटी संस्कृति वर्मा को इलाज के लिए मुंबई एयरलिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं। वर्तमान में भंडारी अस्पताल में बेटी का इलाज चल रहा था। स्पेशलाइज्ड सर्जरी के लिए उन्हें बॉम्बे हॉस्पिटल, मुंबई भेजा जा रहा है। बाबा महाकाल से बेटी के शीघ्र पूर्णतः स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

यूं हुआ था हादसा

बता दें, 15 सितंबर को इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर शिक्षक नगर में एक ट्रक बेकाबू हो गया। वह भीड़ और कई वाहनों को कुचलता हुआ चला गया। इसमें 3 लोगों की जान चली गई थी। इस हादसे के दौरान ट्रक में आग भी लग गई जिसने वहां खड़े लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए। सूचना मिलते ही बचाव दल, पुलिसकर्मी और फायरब्रिगेड मौके पर पहुंच गए थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H