हेमंत शर्मा, इंदौर। Indore Truck accident Video: मध्य प्रदेश का एयरपोर्ट रोड स्थित शिक्षक नगर … सिग्नल से पहले बड़ी संख्या में लोग आम दिनों की तरह वाहन से जा रहे थे। लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनके पीछे मौत बनकर एक ट्रक दौड़ता हुआ आ रहा था। शाम को घड़ी के कांटे ने 7 बजे को पार किया ही था। तभी एक वाहन आया और लोगों को रौंदता हुआ आगे बढ़ गया। जिसके बाद ट्रक में आग लग गई। 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और करीब 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस घटना का एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। 

यह भी पढ़ें: इंदौर में दौड़ा ‘मौत का ट्रक’: भीड़ को रौंदते हुए निकला वाहन, 2 लोगों ने तड़प-तड़प कर तोड़ा दम!

वीडियो में कैद हुआ मौत का मंजर

वीडियो में देखा गया कि किस तरह ट्रक आया और कार समेत बाइक सवारों के ऊपर वाहन चढ़ा दिया। इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। लोग घायलों को बचाने और उन्हें अस्पताल भेजने में जुट गए। ऑटो, एंबुलेंस… जिसे जो गाड़ी मिली, उससे उन्हें अस्पताल भेजना शुरू कर दिया। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और स्थिति को संभाला।  

यह भी पढ़ें: ट्रक हादसे पर CM डॉ. मोहन ने जताया दुख, ACS को  इंदौर जाने के दिए निर्देश, शहर में भारी वाहनों की एंट्री की वजह की होगी जांच

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कही कड़ी कार्रवाई की बात

घटना की सूचना मिलते ही कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय घटनास्थल पहुंचे। मंत्री ने घायलों से मुलाकात की। उन्होंने चर्चा के दौरान कहा कि धार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के लिए बैठक ले रहा था। अचानक दुर्घटना की जानकारी मिली, वैसे ही घटनास्थल पर पहुंचा हूं। यह ट्रक नो एंट्री में कैसे घुसा, इसको लेकर पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है। जानकारी ली जा रही है। इस घटना का जो भी जिम्मेदार होगा, उसकी जिम्मेदारी तय की जाएगी और कड़ी कार्रवाई होगी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H