चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश का इंदौर शहर एक तरफ कल 26 जनवरी का जश्न मना रहा था। वहीं दूसरी तरफ कुछ बदमाशों ने इसे अवसर के रूप में बदल कर एक दुकान में हाथ साफ कर दिया। बदमाशों ने शटर तोड़कर लोहे की प्लेट की चोरी की थी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र का है जहां चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाश पिछले दिनों एक दुकान की शटर तोड़कर 12 लोहे की प्लेट चुराकर फरार हो गए थे। शिकायत के बाद पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी। जिसके बाद आज इन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
बाल विवाह की बलि चढ़ने से बची एक ही परिवार की दो बच्चियां, इस टीम की सक्रियता से टली शादी
एडीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि 26 जनवरी को राऊ थाना क्षेत्र स्टेशन रोड स्थित एक दुकान पर दो युवकों ने शटर तोड़कर लोहे की 12 प्लेट चौरी की थी। पुलिस ने महज कुछ ही घंटो में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उज्जैन निवासी लोकेश और भोपाल निवासी पिंटू सोलंकी को गिरफ्तार किया गया है।
दोनों आरोपियों के पास से एक मोटर मोटरसाइकिल सहित चोरी का माल बरामद किया है। दोनों ही बदमाश आदतन अपराधी हैं और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जेल भेज दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक