चंकी बाजपेयी, इंदौर। केंद्रीय सामाजिक न्याय विभाग मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष हताशा, निराशा और उदासी के दौर से गुजर रहा है। देश की जनता ने विपक्ष को तीसरी बार नकार दिया है। उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। वे बजट को लेकर बेबुनियाद आरोप लगा रहे है।

केंद्रीय मंत्री ने रखा बजट का ब्यौरा

दरअसल, रविवार को केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक मध्यप्रदेश के इंदौर पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा के संभागीय कार्यालय में मीडिया से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के आम बजट 2024 को लेकर ब्यौरा दिया। उन्होंने बजट को लेकर सभी वर्गों के लिए किए प्रावधान की जानकारी दी। मध्य प्रदेश को 98 हजार करोड़ के बजट को लेकर भी केंद्रीय मंत्री ने अपनी बात रखी।

ये भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुश खबरीः शेयर मार्केट में निवेश का खुला रास्ता, सरकार ने जारी किया आदेश

विपक्ष पर साधा निशाना

वहीं उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला हैं। वीरेंद्र कुमार ने कहा कि विपक्ष हताशा, निराशा और उदासी के दौर से गुजर रहा है। देश की जनता ने विपक्ष को तीसरी बार नकार दिया है। उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। वे बजट को लेकर भी बेबुनियाद आरोप लगा रहे है।

इंदौर में ट्रांसजेंडरों के लिए सार्वजनिक शौचालय को लेकर कही ये बात

जब केंद्रीय मंत्री से स्वच्छ शहर इंदौर में ट्रांसजेंडरों के लिए सार्वजनिक शौचालय नहीं होने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ट्रांसजेंडरों के संबंध में जल्दी ही एक कार्यशाला आयोजित की जा रही है। जिसमें अलग-अलग प्रदेशों के अधिकारी शामिल होंगे। कार्यशाला में ट्रांसजेंडरों से जुड़ी समस्या और उनके निराकरण पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सबका साथ, सबका विकास के भाव से काम करती है। विपक्ष भेदभाव करने का आरोप लगाता है। उसमें कोई दम नहीं है।

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने ‘मन की बात’ में की इंदौर की चर्चा: एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत पौधारोपण की तारीफ, सभी नागरिक से की ये अपील

केंद्रीय मंत्री खटीक ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण जो प्रोजेक्ट बनाता है, उससे राज्य आपस में जुड़े रहते है। सभी को उसका फायदा होता है। जीएसटी का संग्रहण जिन राज्यों से होता है, उसे उसी अनुपात में बराबरी से आवंटित किया जाता है। केंद्रीय मंत्री के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंत्री तुलसी सिलावट, इंदौर सांसद शंकर लालवानी, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे मौजूद रहे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m