हेमंत शर्मा, इन्दौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में कृषि महाविद्यालय (Agriculture College) की जमीन को बचाने के लिए छात्रों का आंदोलन जारी है। शुक्रवार को छात्रों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। सैकड़ों छात्रों ने कृषि भूमि को बचाने के लिए अर्धनग्न होकर महाविद्यालय से कलेक्टर कार्यालय तक कांवड़ यात्रा निकाली। छात्रों के कंधों पर कावड़ की जगह कलश में पौधे रखे हुए थे।
दरअसल, जिला प्रशासन कृषि महाविद्यालय की जमीन पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी कर रहा है। लेकिन कृषि महाविद्यालय के छात्र इसका लगातार अलग-अलग तरीके से विरोध कर रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को छात्रों ने अर्धनग्न होकर महाविद्यालय से कलेक्टर कार्यालय तक कांवड़ यात्रा निकालकर विरोध जताया।
जिला पंचायत अध्यक्षों की जीत पर जश्न: CM शिवराज ने बीजेपी की पूरी टीम को दी बधाई, बोले- ये जीत ऐतिहासिक है, डबल इंजन की सरकार के साथ होगा विकास
छात्रों का कहना है कि कॉलेज की जिस जमीन का सरकार अधिग्रहण कर रही है, उसी जमीन में हम फसलों पर शोध करते हैं और किसानों को फसलों के बारे में जानकारी देते हैं। उनका कहना है कि अगर जिला प्रसाशन कॉलेज की जमीन छीन लेगा, तो हम प्रेक्टिकल कहां करेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक