हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर का एक थाना ऐसा भी है, जहां जन सहयोग से 500 सीसीटीवी कैमरे चप्पे-चप्पे पर लगाए गए हैं. बीट अधिकारियों पर नजर भी सीसीटीवी के माध्यम से थाना प्रभारी रखते हैं. सीसीटीवी लगने के बाद विजय नगर क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगी है. दरअसल विजय नगर थाना क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने के लिए विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी ने जन सहयोग के माध्यम से 500 कैमरे लगाने का लक्ष्य रखा था. अब इस लक्ष्य को बढ़ाकर 1000 कैमरे लगाने का लक्ष्य कर दिया है. विजयनगर पुलिस को जन सहयोग से अब तक 20 लाख रुपए की राशि मिल चुकी है. अब जन सहयोग से 50 लाख रुपये का टारगेट थाना प्रभारी ने रखा है. जिसके माध्यम से क्षेत्र में होने वाली घटनाओं पर नजर भी रखी जा सकेगी. इसके साथ ही पुलिस की टीम समय-समय पर गश्त कर रही है या नहीं इस पर भी थाना प्रभारी सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखते हैं.
सीसीटीवी लगने के बाद छेड़छाड़ की घटनाओं में आई कमी
जिन स्थानों पर लड़कियों के साथ छेड़छाड़ होती थी, जैसे मेघदूत गार्डन, सी 21 मॉल, सत्य साईं चौराहा जैसी जगहों पर थाना प्रभारी खुद अपनी नजर रखते हैं. अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है, तो तत्काल बीट अधिकारियों को मौके पर पहुंचाकर उसे पूछताछ के लिए थाने बुलाया जाता है. जब से इन चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, तब से दोनों ही चौराहों पर अब तक से छेड़छाड़ की कोई भी रिपोर्ट थाने तक नहीं पहुंची है.
वाहन चोरी की घटनाओं में भी आई कमी
विजय नगर थाना क्षेत्र से लगभग 1 महीने में 40 से अधिक बाइक चोरी होने की घटनाएं सामने आती थी. जब से यह सीसीटीवी कैमरे क्षेत्र में लगे हैं, तब से अभी तक बाइक चोरी की घटनाओं में 50% तक की कमी आई है. अब थाना प्रभारी तहजीब काजी का टारगेट क्षेत्र के बचे हुए हिस्से में भी सीसीटीवी कैमरे लगाकर पूरे विजय नगर थाना क्षेत्र में नजर रखने की.
सीसीटीवी के माध्यम से पकड़े जा चुके हैं आरोपी और गुमशुदा लड़की
थाना प्रभारी तहजीब काजी के मुताबिक रीवा से गुमशदा हुई लड़की की तलाश करते हुए उसका भाई विजय नगर थाने पहुंचा था. जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे में ही उसकी बहन नजर आ गई थी. जिसकी पहचान कर उसे तत्काल पुलिस ने अपने भाई के हवाले कर कर दिया. इसके अलावा C 21 मॉल पर सीसीटीवी फुटेज में देखकर डिक्की तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी.
45 लाख धोखाधड़ी का फरार आरोपी गिरफ्तार, बैंक मैनेजर की तलाश, कोर्ट के निर्देश पर हुआ था FIR
सीसीटीवी कैमरों की दहशत से अपराधियों में खौफ
विजय नगर थाना क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद अपराधियों में खौफ का माहौल बन गया है. जिससे अपराधी विजय नगर थाना क्षेत्र में अपराध नहीं कर पाते. अपराध करते दिखते हैं, तो पुलिस मौके से अपराधियों को गिरफ्तार कर सकती है. थाना प्रभारी तहजीब काजी सीसीटीवी के माध्यम से गस्त करने वाले अधिकारियों की मॉनिटरिंग भी करते हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक